Lok Sabha Elecdt5ion 2024: लोकतंत्र के चुनावी पर्व का शंखनाद शुरु हो चुका है।18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में देशभर के 12 राज्यों में कुल 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है ।जिसके लिए 1351 उम्मीदवार खड़े हैं। जिनमें से 120 महिलाएं हैं। इन 1351 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव समेत कई दिग्गज शामिल हैं।हर चरण की तरह इस चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो की शाम को 6 बजे तक चलेगी।
ऐसे में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर बाकी की 25 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिल्डर एसोसिएशन CREDAI, गुजरात केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और नगर निगम ने स्पेशल ऑफर की घोषणा की है।
Read more : तीसरे चरण की वोटिंग आज, इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
AMTS बस की सवारी मुफ्त करने दी जाएगी
दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत उम्मीद से कम देखा गया है। ऐसे में अधिक मतदान कराने की कोशिश चुनाव आयोग की तरफ से लगातार की जा रही है।इसी कोशिश में सहयोग देते हुए अहमदाबाद नगर निगम की तरफ से घोषणा की गई है कि वोट करने वाले लोगों को वोटिंग का निशान दिखाकर AMTS बस की सवारी मुफ्त करने दी जाएगी। इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम की पार्किंग में भी वोटिंग के समय के दौरान पार्किंग चार्ज नहीं लेने की घोषणा की गई है।
Read more : आज का राशिफल: 07 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 07-05-2024
डिनर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का ऐलान
वहीं गुजरात के मिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी घोषणा करते हुए कहा है कि -“वोट करके वोटिंग का चिह्न दिखाने वाले लोगों को दवा की खरीदी में 7 से 10% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं वोटर गुजरात में दवा में डिस्काउंट का फायदा किसी भी स्टोर से ले सकेंगे, इसके अलावा वोटिंग करने वाले लोगों के लिए अहमदाबाद के रिवरफ्रंट में चलने वाली क्रूज पर डिनर पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का ऐलान किया गया है।
Read more : ‘चुनाव परिणाम आने के बाद इन गुंडों की गर्मी धीरे-धीरे कर शांत होती जाएगी’शाहजहांपुर में बोले CM Yogi
एक दिवस के लिए पेड लिव दी जाए
इसके अलावा अधिकतम मतदान के आशय से रियल एस्टेट क्षेत्र में भी काम करने वाले कामदारों के लिए बिल्डर एसोसिएशन क्रेडाई की तरफ से पेड लिव की घोषणा की गई है। क्रेडाई की तरफ से तमाम साइट पर आदेश दिया गया है कि स्थानीय कामदारों को वोटिंग के लिए आधे दिन की छुट्टी और अन्य जिलों में रहने वाले कामदारों को एक दिवस के लिए पेड लिव दी जाए।