OpenAI GPT-4o: ChatGPT-4o बनाने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में इसका एक नया मॉडल ChatGPT-4o पेश किया है.ये नया एआई मॉडल ChatGPT-4 के मुकाबले टैक्स्ट, वीडियो और ऑडियो काफी तेजी से प्रोसेस करता है. इस नए मॉडल की खास बात ये है इसे यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकते हैं.आपको ओपनएआई के नए और एडवांस मॉडल के बारे में इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
OpenAI कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने एआई मॉडल का लेटेस्ट वर्जन ChatGPT-4o पेश किया है. कंपनी का कहना है कि, ये ChatGPT-4 के मुकाबले टैक्स्ट, वीडियो और ऑडियो तेजी से प्रोसेस करता है. ChatGPT-4o को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा था कि,पहले से और बेहतर परफॉर्मेन्स के साथ आने वाला ये मॉडल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा।
Read more : सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने Kapil Sibal,CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दी बधाई
आखिर क्या है ChatGPT-4o?
आपको बता दें कि,ChatGPT-4o एआई मॉडल OpenAI का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है.ये अपनी एडवांस रिजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट तेजी से प्रोसेस करता है.फिलहाल ये एआई मॉडल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।
Read more : होटल में प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, बैग में ले जा रहा था शव..
कैसे यूज़ कर सकते हैं ChatGPT-4o
OpenAI के लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-4o को आप OpenAI API अकाउंट के जरिए Chat Completions API, Assistants API, और Batch API से यूज़ कर सकते है. ये मॉडल फंक्शन कॉल और JSON मोड सपोर्ट करता है।
Read more : राहुल के साथ Amethi में BJP पर गरजे अखिलेश,बोले- “सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं”
ChatGPT-4o का ChatGPT से इंटीग्रेशन
अगर आपको नहीं मालूम तो आपको जानकारी दे दे कि,ChatGPT को GPT-4o के साथ इंटीग्रेट किया गया है.जो अलग-अलग प्लान फ्री, प्लस और टीम के साथ पेश किया गया है.ChatGPT का प्रे प्लान यूज करने वालों को सीधा GPT-4o का एक्सेस मिलेगा. हालांकि फ्री यूज करने की लिमिट खत्म होने के बाद GPT-3.5 यूज कर पाएंगे।
Read more : IIT JEE Advanced 2024 के Admit Card जारी…ईमेल पर आए लिंक से करें डाउनलोड
जानिये, GPT-4o सब्सक्रिप्शन के बेनेफिट्स
- ChatGPT Plus या Team सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को GPT-4o और GPT-4 यूज करने के ज्यादा लिमिट और एडवांस फीचर मिलते हैं।
- ChatGPT-4o Plus यूजर्स की मैसेज कैपेसिटी बढ़कर 3 घंटे में 80 तक हो जाती है. ChatGPT-4 Plus यूजर्स को इस अवधि में 40 मैसेज मिलते हैं।
- ChatGPT Team यूजर्स को नए मॉडल में ChatGPT Plus से ज्यादा मैसेज मिलते हैं।