लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM…
लखनऊ: जन औषधि केंद्र में दवा सप्लाई करने का दावा करते हुए हाथरस के दवा व्यापारी से 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। धोखाधड़ी में बलरामपुर अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की पत्नी व उसका परिचित शामिल हैं। दवा व्यापारी ने वजीरगंज कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
दवा सप्लाई का जिम्मा महाराज विनायक सोसाइटी को मिला…

हाथरस नई बस्ती निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के मुताबिक वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना प्रारम्भ हुई थी। जिसमें सत्येंद्र को एक दुकान आवंटित हुई। नया व्यापार शुरू करने के लिए -सत्येंद्र ने परिचित कृष्ण कुमार से मदद मांगी। जो पहले से दवा कारोबार से जुड़ा हुआ था। कृष्ण कुमार ने बताया कि जन औषधि केंद्र में दवा सप्लाई का जिम्मा महाराज विनायक सोसाइटी को मिला है। जिसमें अल्का सिंह निदेशक (पश्चिम क्षेत्र) के तौर पर तैनात हैं।
एक्सिस ऐंग्लो फार्मा के नाम पर करीब सात लाख रुपये देने होंगे…

वहीं, अल्का के पति डॉक्टर अवधेश कुमार बलरामपुर अस्पताल में हैं। उनकी मदद से आसानी से सप्लाई मिल जाएगी। परिचित पर विश्वास कर सत्येंद्र हाथरस से लखनऊ आए। बातचीत के बाद अल्का के कहने पर पांच लाख रुपये कृष्ण कुमार के खाते में आरटीजीएस के जरिए जमा किए। लेकिन दवा सप्लाई नहीं की गई। पूछने पर अल्का ने बताया कि अब एक्सिस ऐंग्लो फार्मा के नाम पर करीब सात लाख रुपये देने होंगे। जिसके बाद ही सप्लाई शुरू होगी। सत्येंद्र ने फिर से रुपये जमा कर दिए।
मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की…

पीडि़त के मुताबिक करीब 12 लाख रुपये देने के बाद भी व्यापार शुरू नहीं हो सका। शक होने पर उन्होंने महाराज विनायक सोसाइटी से सम्पर्क किया। जहां से जानकारी मिली की अल्का सिंह को निदेशक के पद से हटाया जा चुका है। परेशान व्यापारी ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की। जहां से आदेश मिलने पर अल्का सिंह और कृष्ण कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।