Ayodhya Mosque: सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण भी शुरु हो गया है.इसका नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद है जिसके निर्माण के लिए देश-विदेश से लोग चंदा दे रहे हैं लेकिन इस बीच मस्जिद निर्माण के नाम पर कुछ असमाजिक तत्वों ने लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने मस्जिद की फोटो लगाकर एक अकाउंट नंबर जारी कर दिया जिसके बाद लोगों ने इसमें ऑनलाइन पैसा जमा कर दिया और अब खुलासा होने पर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Read More: सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटियों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान
मस्जिद निर्माण में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी
उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए बनाई गई इंडो इस्लामिक कल्चरल सोसाइटी ने इसकी शिकायत लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई है.जिसमें उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने बताया कि,किसी व्यक्ति द्वारा अयोध्या के धन्नीपुर में प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर फोटो के साथ अवैध वसूली की जा रही है.जबकि ऐसा कोई खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ट्रस्ट की ओर से नहीं खुलवाया गया है.ट्रस्ट की प्रस्तावित मस्जिद को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित किया जा रहा है.उन्होंने इसे रोकते हुए सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई शिकायत
जुफर फारुकी ने राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज शिकायत में खाता नंबर देते हुए बताया कि,अकाउंट नंबर को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए.उन्होंने बताया कि,6 मई को उन्हें उनके सचिव ने सूचित किया कि,मस्जिद के नाम पर कुछ असमाजिक तत्व अवैध रुप से वसूली कर रहे हैं उन्होंने शिकायत में बैंक का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया है।आपको बता दें कि,अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुप्रीमकोर्ट ने श्रीरामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था।मस्जिद निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन कर उसको दी थी।
Read More: ‘कांग्रेस,सपाऔर BSP वाले झूठा प्रचार कर BJP और मोदी को बदनाम कर रहे’ खीरी में गरजे अमित शाह