महराजगंज संवाददाता : अशफाक खान
महराजगंज : यूपी के जिला महराजगंज यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन नंबर चेचिस नंबर को कई बार बदलकर और उनके फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है एसटीएफ ने गैंग के आठ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है गिरफ्तार शातिर के कब्जे से पांच अदद फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक 2 कार बरामद किए गए है।
READ MORE : दो बाईकों की भिडंत में एक कांवड़िए की मौत दूसरा घायल…
हाईवे के पास से गिरफ्तार हुए आरोपी
एसटीएफ ने आठ अभियुक्तों को रविवार साम 14:10 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र बनौलिया चौराहा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त पंकज ने पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह फर्जीवाड़ा में सम्मिलित है जिसमें मनमित शुभंकर पुलेश्वर अमरेश शुक्ल अजय मनोज श्रीनाथ शामिल हैं। यह गिरोह विभिन्न प्रांतों एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में अपने सहयोगियों के माध्यम से लोन की किस्तें डिफाल्ट हो चुके ट्रकों या चोरी किए गए ट्रकों की जानकारी जुटाते हैं।
READ MORE : अगस्त माह में इन तारीखों से पहले निपटा ले बैंक के काम…
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
इन ट्रकों को कम दामों में खरीद कर अपने पास लाते हैं तथा उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार करा कर ट्रकों पर अंकित मूल्य चेचिस नंबर को मिटा कर उनके स्थान पर दूसरा चेचिस नंबर अंकित करा देते हैं। गिरोह द्वारा ट्रकों के इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मुल्पट्टी को निकालकर उनके स्थान पर फर्जी रूप से तैयार की गई । पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगा देते हैं, जिससे कूट रचित रजिस्ट्रेशन पत्र व गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर 1 से हो जाएं इसके बाद में हम लोग इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन और इंसुरेंस कराते हैं। यह फर्जीवाड़ा अनवरत चलाता रहता है गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना नौतनवा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।