लखनऊः संवाददाता- सागर थापा
लखनऊः राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) देश में आंतकवादी साजिश रचने वाले प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट प्रांत की गतिविधियों के तहत इस्लामिक स्टेट ” आईएसआईएस”(ISIS) आंतकवादी संगठन का बिचारधारा प्रचार करने के मामले में एनआईए ने आंतकवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए शहर में संदिग्ध स्थानों व मकानों की तालाश में जुट गई है। NIA आज सुबह से मुम्बई और पुणे के कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। पिछले सप्ताह ही मुम्बई से सटे नवी मुंबई में पीएफआई के पोस्टर एक सोसाइटी के कई घरों में लगाये गए थे। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की जांच जारी है।
आईएसआईएस के आंतकवादी देश के राज्यों में सक्रिय है। एनआईए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पुणे, जम्मकश्मीर आदि के शहरों मे इनके तालाश में जगह- जगह छापेमारी कर पकड़ने का प्रयास कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश एटीएस के संयुक्त अभियान में 16 जगहों पर छापेमारी की गई। यूपी एटीएस से अमरोहा के मदरसे से 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है।
यूपी एटीएस की छापेमारीः
उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ के अमरोहा क्षेत्र के सैदपुरामा गांव मे छापेमारी के दौरान 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रहे है। एनआईए यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से आईएसआईएस के सक्रिय आंतकतवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
Read more: जेल वार्डर पद पर मुन्ना भाई के बल पर भर्ती, बायोमेट्रिक मिलान पर हुआ खुलासा
सोशल मीडिया जांच करती एनआईएः
इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस के देश में सक्रिय आंतकवादियों के खिलाफ पुलिस समय समय पर अभियान चलाया करती है। फिर चाहे मकान हो या फिर सोशल मीडिया।आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य शोसल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से सम्पर्क कर घटना का अंजाम देने का प्लान बनाते है। और वह किसी भीडभाड़ वाली जगह जैसे मंदिर , रेलवे स्टेशन, होटल , स्कूल , अस्पताल आदि स्थलों को अपना निशना बनाते है। ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस संदिग्धो के शोसल मीडिया के एकाउंट खंगालकर चांज पड़ताल करते है।
गणतंत्र दिवस पर रच रहे थे साजिशः
छापेमारी के दौरान पकडे गए चार संदिग्धों को पकड़ने के बाद पूंछताच मे पता चला कि वह गणतंत्र दिवस पर आंतकवादी किसी बडी घटना की साशिज रचने की तैयारी में थे। उससे पहले ही जांच एजेंसी ने छापेमारी के दौरान संदिग्धो को पकड़कर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया। एनआईए ने इस रैकेट से जुडे़ एक मौलवी की तालाश मे पंजाब लुधियाना में छापा मारा है।