हरदोई संवाददाता : हर्षराज सिंह
हरदोई : यूपी के जिला हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र के एक गांव में गड्ढे में भरे पानी में 4 बच्चे डूब गए। घटना से गांव सहित आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सभी बच्चों के शवों को निकाल लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सीओ,एएसपी और एसपी व डीएम मौके पर पहुंच गए है।
READ MORE : यूपी पुलिस की बेरहमी का वीडियो वायरल…
पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी, जिसके चलते बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भी भर गया है। बृहस्पतिवार को कुरारी गांव के चार बच्चे उधर से निकल रहे थे, जो कि इन गहरे गड्ढों में भरे पानी में डूब गए। मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो आनन-फानन में उन्होंने डूबे हुए बच्चों को निकालने की कोशिश की गयी थी ।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये बच्चों के शव
जिसके बाद तीन बच्चों के शवों को निकाल लिया गया, उसके कुछ देर बाद गड्ढे में डूबे एक और बच्चे को निकाला गया है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, एएसपी पश्चिमी सहित डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। सगीर अहमद ने बताया कि एक ही परिवार के सभी बच्चे एक साथ खेलने गए हुए थे, जो गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। फिलहाल पूरी घटना से कुरारी गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
READ MORE : जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक…
बकरी चराने गए थे बच्चे
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि कुरारी गांव में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे शौकीन और साबिर के बताए गए है, खेत इनके परिवार का ही बताया जा रहा है। ये कुरारी गांव पचदेवरा थाना क्षेत्र में ही पड़ता है। ये चारो बच्चे बकरी चराने गए थे, उसी दौरान नहाते समय डूब गए। सभी बच्चों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।