औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया पुलिस ने चार अभियुक्तों को चार तमंचा 8 जिंदा कारतूस एवं रुपयों के साथ किया गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 6/7 की रात्रि में 35 भेड़ों को चुरा कर चोरी की घटना को दिया था। अंजाम पुलिस द्वारा बराबर एसओजी एवं पुलिस की टीमें लगाई गई वही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को नकेडी पुलिस पर योजना बनाते समय घेराबंदी करते हुए किया गिरफ्तार चारों की जामा तलाशी लेने पर चार तमंचे दो 315 बोर दो 12 बोर के तमंचों के साथ आठ जिंदा कारतूस एवं एक लोडर घटना में प्रयोग करने बाला मिला ।
Read more: iPhone 15 की खरीद पर Jio दे रहा ये खास प्लान..
भेड़ों को चोरी का मामला कराया
7 तारीख को नरेंद्र कुमार द्वारा पुलिस भेड़ों को चोरी का मामला कराया था दर्ज तभी पुलिस की टीमें एवं एसओजी की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई थी। औरैया बिधूना कोतवाली को उस वक्त सफलता मिली जब पुलिस अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की 6/7 को रात्रि में 35 भेड़े चोरी करने वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए लोडर के साथ नकेड़ी पुलिस के पास खड़े है ।
पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर ली गई
तभी पुलिस द्वारा तत्काल नकेडी पुलिया के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर ली गई। पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। जहां पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्त किया गया वही दो लोग भागने में सफल रहे ।पूछताछ में राजीव,चंदन ,संतोष संजीव खटीक बताया इनके दो साथी प्रशांत एवं राजेंद्र भागने में सफल रहे। वही पुलिस द्वारा इनकी तलाशी लेने के दौरान चार तमंचे 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए रुपए एवं लोडर भी ।
यह घटना को अंजाम यह लोग पहले घूमकर भेड़ों के बाड़े की रेकी करते और उसके वाद रात्रि में लोडर लाकर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देते इसमें जो भी पैसा मिलता आपस में बांट लेते थे।