Fortune India: हुरुन इंडिया की ओर से साल 2024 की लिस्ट में इस बार भारतीय अरबपतियों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई। जिसमें कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस बार अपनी जगह बनाई है। वहीं हुरुन इंडिया लिस्ट के बाद फॉर्च्युन इंडिया (Fortune India) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टैक्स पेयर्स के नामों की घोषणा की है जिसमें भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पहले नंबर पर हैं उन्होंने कुल 92 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2023-24 में भरा है।
फॉर्च्यून इंडिया 2024 की सबसे अधिक टैक्स पेयर्स की लिस्ट जारी
फॉर्च्यून इंडिया सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन और सलमान खान का नाम भी है। इस लिस्ट में कई भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में टैक्स भरा है। देश के टॉप 5 सेलिब्रिटीज के टैक्स भरने वाले अभिनेताओं की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं जिन्होंने 92 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय हैं जिन्होंने फाइनेंशियल इयर 2023-24 में 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है।
Read more: सुप्रीम कोर्ट में चल रही Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर CBI और वकील सिंघवी की जोरदार बहस
शाहरुख खान ने इस साल भरा सबसे अधिक टैक्स
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 75 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया है। सबसे अधिक टैक्स भरने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं। जिन्होंने इस 2023-24 में 71 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। लिस्ट में पांचवे नंबर पर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं जिन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ कई बड़े ब्रैंड्स के एड कर अच्छी कमाई की है। उन्होंने साल 2023-24 में 66 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है।
क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली रहे टॉप पर
बात अगर सबसे अधिक टैक्स भरने वालों में भारतीय क्रिकेटरों की करें तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबके चहेते पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी ने 38 करोड़ रुपए टैक्स दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी के बाद कई बड़े ब्रैंड्स हैं जिनके एड से उनकी अच्छी कमाई होती है। धोनी के बाद तीसरे बर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं तेंदुलकर ने वित्त वर्ष 2024 में 28 करोड़ रुपए का कर चुकाया है। क्रिकेटर्स की लिस्ट में सचिन तीसरे सबसे अधिक टैक्स चुकाने वाले खिलाड़ी हैं।
सचिन-सौरव ने भी लिस्ट में बनाई अपनी जगह
सचिन तेंदुलकर के बाद उनके जोड़ीदार रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं उन्होंने 23 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है जो क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।इनके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इस साल वित्त वर्ष में बड़ा टैक्स चुकाया है टॉप 10 में ये भी शामिल हैं।
Read more: Bangladesh से भारत में घुसपैठ कर रहीं मां बेटी पर BSF ने की फायरिंग, हिंदू लड़की की हुई मौत