अलीगढ़ संवाददाता: नितेश
Love Jihad: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व छात्र के द्वारा एक हिंदू युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे पहले यही अख्तर हुसैन नाम का AMU का पूर्व छात्र कोतवाली बन्नादेवी इलाके में रहने वाले पीड़ित हिंदू युवक की बहन को भी लव जिहाद का शिकार बना चुका है।जिसके चलते AMU के पूर्व छात्र द्वारा हिंदू युवती को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उसके भाई को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करने के चलते पीड़ित परिवार ने अखिल भारत हिंदू महासभा के साथ मिलकर एसएसपी कलानिधि नैथानी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
READ MORE: ‘संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन’ पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत
जानकारी के अनुसार यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में AMU की पूर्व छात्रा को एक समुदाय विशेष का युवक लेकर फरार हो गया था, घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने अपनी पुत्री समेत AMU के ही पूर्व छात्र अख्तर हुसैन के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर मुकदमा पंजीकृत कराया था, पुलिस को दी लिखित शिकायत के मुताबिक परिजनों का कहना था कि उनकी विवाहित बेटी अपने पति से झगड़े के कारण अलग रह रही थी, वह दिल्ली में नौकरी कर रही थी।
25 नवंबर को उसका मोबाइल बंद हो जाने पर मालूम हुआ कि वह 1 दिन पहले 24 नवंबर को अपना काफी सामान लेकर चली गई है, इसके अगले दिन बेटी की मिसिंग की सूचना दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में दे दी. बाद में पता चला कि बेटी के फोन से उसके मित्र अख्तर हुसैन को बहुत बार कॉल की गई। उसके बाद घर आकर अपने रुपए व आभूषण देखें तो पता चला कि वह अपने साथ घर पर रखे 6 लाख 30 हजार रुपए नगद और 6 लाख रुपए के आभूषण अख्तर हुसैन की प्लानिंग से लेकर गई है।
पिता ने सुनाई आपबीती
वही इस घटना के बाद सोमवार को एसएससी पूर्व छात्र के पिता का कहना है कि अमु अख्तर हुसैन जो मेरी बेटी के साथ पढ़ता था, वह लव जिहाद में बेटी को बहला फुसला कर ले जा चुका है, और बेटी के फोन पर फोन पर ही मेरे बेटे से बात करता था और धर्म परिवर्तन के लिए बोला करता था और हिंदू धर्म के खिलाफ भड़कता था और बेटे को मुस्लिम धर्म की अच्छाइयां बताता था हमें डर है जैसे वह बेटी को बरगला चुका है, ऐसे ही कहीं बेटे को ना ले जाए, इस संबंध में आज शिकायत की है। बेटी एएमयू में पढ़ा करती थी वहां से बीटेक और एमबीए किया है। 2020 में बीटेक किया है और अभी 2023 में एमबीए किया है. मिसिंग की FIR दिल्ली में और जो सामान घर से लेकर गई है उसकी FIR अलीगढ़ थाना बन्ना देवी में दर्ज कर रखी है।
READ MORE: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नफीस बिरयानी की दिल का दौरा पड़ने से मौत