Dhammika Niroshan: भारतीय क्रिकेट टीम का इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरा है, और इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshan) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 41 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर की हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है, और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. धम्मिका निरोशन गॉल जिले के अंबालांगोडा शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे.
Read More: UP में सीएम बने रहेंगे Yogi Adityanath,संगठन और सरकार में बदलाव तय…PM मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी
पत्नी और बच्चों के सामने की गई हत्या
बताते चले कि मंगलवार की रात यह खबर श्रीलंका क्रिकेट को झकझोर देने वाली साबित हुई. गॉल जिले के छोटे से शहर अंबालांगोडा में निरोशन की हत्या उनकी पत्नी और दो बच्चों के सामने कर दी गई. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, अब तक पुलिस ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshan) की हत्या उनके घर पर ही की गई, और यह घटना मंगलवार रात को हुई.
निरोशन ने कब की करियर की शुरुआत ?
धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshan) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका की अंडर-19 टीम से की थी. उन्होंने 2000 में अंडर-19 टीम में डेब्यू किया और दो साल बाद टीम के कप्तान भी बनाए गए थे. निरोशन ने 2001 से 2004 के बीच गॉल क्रिकेट क्लब की तरफ से 12 फर्स्ट क्लास और 8 लिस्ट ए मैच खेले. अपने छोटे से करियर में उन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए और 300 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि, निरोशन ने कभी श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाई.
Read More: Haryana सरकार की बड़ी घोषणा,अग्निवीरों को 10% आरक्षण और 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन
ऑलराउंडर के रूप में पहचान मिली
निरोशन (Dhammika Niroshan) की कप्तानी में खेलने वाले फरवीज महारूफ, एंजेलो मैथ्यूज और उपुल थरंगा ने बाद में श्रीलंका की नेशनल टीम में जगह बनाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया. निरोशन के खेल करियर के दौरान उनके प्रदर्शन ने उन्हें एक होनहार ऑलराउंडर के रूप में पहचान दिलाई, लेकिन उनका करियर बहुत लंबा नहीं चल सका। 2004 में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला.
श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा झटका
धम्मिका निरोशन (Dhammika Niroshan) की हत्या से श्रीलंका क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. इस हत्या के पीछे की असल वजह क्या थी, इसका पता पुलिस की जांच के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. निरोशन के परिवार और श्रीलंका क्रिकेट समुदाय के लिए यह एक कठिन समय है, और हर कोई इस दुखद घटना की सच्चाई जानने की प्रतीक्षा कर रहा है.
देखें भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
- 27 जुलाई- पहला टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
- 2 अगस्त- पहला वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
Read More: UP में BJP की आंतरिक कलह पर Akhilesh Yadav का निशाना, ‘कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान’