सहरसा संवाददाता- शिव कुमार
Bihar: गुरुवार को सोनवर्षा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल काॅलेज के बहुउद्देशीय सभागार में सोहा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह का 74 वीं जयंती समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।इस अवसर पर ईस्ट एन वेस्ट ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन सहित प्रखंड क्षेत्र के कई समाजसेवी व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति उपस्थित हुए।
सोन वर्षा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, बड़सम पंचायत के मुखिया तेज नारायण यादव, सोनवर्षा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनीष कुमार, अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह, अखिल प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी उषा सिंह ईस्ट एन वेस्ट ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन सहित अन्य मौजूद लोगों द्वारा स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
Read more: जन्माष्टमी कार्यक्रम के मौके पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा…
रामचन्द्र बाबु के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी कुमार मौलेश सिंह अपने पिता के स्मृति को हमेशा जिंदा रखने के लिए डॉ रजनीश रंजन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब तक सोनवर्षा की धरती पर रामचन्द्र विद्यापीठ संस्थान रहेगा रामचन्द्र प्रसाद सिंह हमेशा अजर और अमर रहेंगे। उन्होंन स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र डा. रजनीश रंजन का तारीफ करते हुए कहा कि रामचन्द्र विद्यापीठ की स्थापना रामचन्द्र बाबु के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली हैं।
रामचन्द्र बाबु के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली
उन्होंन कहा एक पुत्र द्वारा किया गया कार्य एक पिता के प्रति श्रद्धा का बहुत बड़ा मिशाल है। उन्होंने कहा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास की दृष्टि से रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल कॉलेज आने वाले दिनों में इस संपुर्ण क्षेत्र के विकास का वाहक बनेगा ऐसा उनका विश्वास हैं। मुखिया तेज नारायण यादव ने स्वर्गीय रामचन्द्र सिंह के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक प्रखर समाजसेवी और सच्चे इंसान थे।उन्होंन कहा वे धन्य थे।
पुत्र पिता के सपनों को साकार करता
जिन्होंने रजनीश रंजन जैसे पुत्र को जन्म दिया। कहा कि ऐसा कम ही पिता को सौभाग्य प्राप्त होता है कि पिता के आदर्श के रास्ते पर चलते हुए कोई पुत्र पिता के सपनों को साकार करता है। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए। सोनवर्षा नगर पंचायत के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहां डॉ रजनीश रंजन के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सोनवर्षा प्रखंड में रामचन्द्र विद्यापीठ पैरामेडिकल कालेज संस्थान के स्थापना इस क्षेत्र के विकास का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा की जबतक यह धरती रहेगी स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह की स्मृति को लोग याद रखेंगे। अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में रामचन्द्र प्रसाद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महामानव बताया।
डॉ रजनीश रंजन ने कहा
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र डॉ रजनीश रंजन ने सोनवर्षा जैसे पिछड़ क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर एक इतिहास को रचने का काम कर दिखाया है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन व रामचन्द्र प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि जिस तरह काफी लंबे समय तक उनके पिता ने सरपंच रहते हुए इस क्षेत्र के हर तबके के विकास के लिए अग्रसर रहे। उसी तरह सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पैरामेडिकल काॅलेज का स्थापना किया हैं।
आने वाले कुछ वर्षों के बाद प्रखंड क्षेत्र ही नहीं। जिले के विकास में यह संस्थान संमवाहक बन सके। उन्होंन कहा कि उनके पिता का बहुत बड़ा पुण्य प्रताप और आशीर्वाद रहा कि उन्होंने पिता के नाम पर मेडिकल कॉलेज खोल अपने पिता के सपनों को साकार रूप देने में सफल रहा।
पुत्र पिता के सपनों को साकार करता
उन्होंने कहा पिता ही परमेश्वर हैं। जबतक पिता का आशीर्वाद साथ हैं। तब तक कोई काम मुश्किल नहीं हैं। कहा हर व्यक्ति को अपने पिता के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जन समपर्क पदाधिकारी सह प्राध्यापक अभय मनोज के संचालन में आयोजित जयंती समारोह को में स्वागत भाषण देते हुए संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रेम नारायण सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन ने सभी अतिथियों को अपने हाथों पाग व चादर भेंट कर उनका सम्मान किया। जयंती समारोह को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा, लगमा पंचायत के वार्ड सदस्य अध्यक्ष छोटु झा, विराटपुर के युवा समाजसेवी वीर अभिमन्यु,सहित अन्य ने संबोधित करते हुए रामचन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश