Dhananjay Singh News : इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है.जेल से रिहाई के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में धनंजय सिंह ने बताया उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया था.धनंजय सिंह की ओर से उनके वकील ने हाईकोर्ट में जमानत और सजा पर स्टे के लिए अर्जी दाखिल की थी.3 दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दी थी लेकिन कोर्ट ने पूर्व सांसद की सजा बरकरार रखी है।
जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह
आपको बता दें कि,धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.इस बीच चुनाव से पहले वो लगातार रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं.ऐसे में धनंजय सिंह के रिहा होने के बाद अब वो भी अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में जुटेंगे.धनंजय सिंह को कुछ दिन पहले ही जौनपुर से बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था.धनंजय सिंह की रिहाई के वक्त जेल में उनके बड़े भाई और भारी संख्या में समर्थक आज बरेली जेल पहुंचे जहां एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय सिंह बरेली जेल से जौनपुर के लिए रवाना हुए हैं।
Read more : राज बब्बर पर कांग्रेस ने दिखाया भरोसा Haryana की गुरुग्राम लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
पत्नी के चुनाव प्रचार में होंगे शामिल
धनंजय सिंह को नमामी गंगे परियोजना का काम करने वाली फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी मांगने के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई गई थी.अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को अपहरण,रंगदारी व अन्य कई धाराओं में पूर्व सांसद व उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कराया था.इस मामले में कोर्ट ने दोनों को 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी।जेल से रिहाई के वक्त पूर्व सांसद ने कहा,फर्जी मुकदमे में उन्हें सजा हुई थी.
ये मुकदमा फर्जी था जो 2020 में मुझ पर किया गया था.इस मामले में उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है।पूर्व सांसद ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा,मीडिया ने सकारात्मक ढंग से बातों को समाज के सामने रखने का काम किया.उन्होंने बताया मेरी पत्नी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं…उनके चुनाव प्रचार में जुटने के लिए यहां से मैं अपने क्षेत्र के लोगों से मिलूंगा।