Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है.चुनाव आयोग ने सोमवार को यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद को उनके पद से हटा दिया लेकिन इसके बाद अब यूपी के डीजीपी और एडीजी एसटीएफ को हटाने की भी मांग उठ रही है.यूपी के पूर्व आईपीएस रहे अमिताभ ठाकुर ने इसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को हटाने की मांग की है।
read more: बढ़ी Elvish की मुश्किलें,यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट मामले में गुरुग्राम पुलिस लेगी एक्शन
विवेक सहाय पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी नियुक्त
आपको बता दें कि,चुनाव आयोग की ओर से ना सिर्फ यूपी बल्कि बिहार,झारखंड,गुजरात,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी डीजीपी को हटाने का निर्देश दिया गया है.पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को भी पद से हटा दिया गया है उनकी जगह चुनाव आयोग ने विवेक सहाय को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया है।
अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
वहीं यूपी के गृह सचिव के पद से हटने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि,डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी चीफ अमिताभ यश दोनों अफसर मौजूदा सरकार के हथियार के रुप में काम करते हैं.दोनों लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात हैं इनके रहते यूपी में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।पूर्व आईपीएस ने कहा है कि,प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए केवल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटाना काफी नहीं है बल्कि डीजीपी प्रशांत कुमार और अमिताभ यश को भी तत्काल हटाया जाना आवश्यक है।
4 जून को आएंगे मतदान के नतीजे
यूपी में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के हटाए जाने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को चुनाव आयोग ने यूपी का नया अपर मुख्य सचिव गृह बनाया है.चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.दीपक कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी वित्त विभाग के प्रमुख हैं,दीपक कुमार अब गृह विभाग के प्रमुख होंगे।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ है देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि अंतिम और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।
read more: JMM से बगावत के बाद सीता सोरेन ने BJP का थामा दामन,इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज..