Acharya Pramod Krishnam: पूर्व कांग्रेस नेता और मोदी सरकार के सनातन धर्म के प्रति प्रेम से प्रभावित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा दावा किया है.प्रमोद कृष्णम ने बताया,वो कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय तक रहे हैं जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी.राहुल गांधी और उनकी टीम देश को किसी न किसी बहाने से तोड़ना चाहती है।प्रमोद कृष्णम ने कहा,राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा था कि,कांग्रेस सरकार बनने के बाद वो एक सुपरपावर कमेटी का गठन करेंगे और राम राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे पूर्व पीएम राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था।
Read More: दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा खुलासा
देश में इन दिनों जब चुनावी माहौल अपने चरम पर है ऐसे समय में पूर्व कांग्रेस नेता का राम मंदिर पर राहुल गांधी को लेकर ये खुलासा करना कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़े करना वाला है.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा,महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु ने भारत को जोड़ने का काम किया लेकिन वर्तमान की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.उन्होंने कहा,राहुल गांधी और उनकी टीम देश को जाति,धर्म,भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने में लगी है इसलिए उनकी तरफ से गलत बयानबाजी की जा रही है।
4 जून के बाद दो धड़ों में बंट जाएगी कांग्रेस
आपको बता दें कि,अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकरा दिया था जिसके बाद से ही प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं.मौके-मौके पर वो कांग्रेस को हिन्दू सनातन विरोधी बताते रहे हैं.इससे पहले उन्होंने कहा था,4 जून के बाद कांग्रेस पार्टी के दो धड़े हो जाएंगे एक धड़ा राहुल गांधी का तो दूसरा प्रियंका गांधी का होगा…उनका कहना है कि,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिल में एक ज्वालामुखी जल रहा जो 4 जून के बाद फट जाएगी.उन्होंने कहा,प्रियंका गांधी के साथ साजिश हो रही है उन्हें पार्टी का अध्यक्ष और राज्यसभा में जाने से रोका गया और कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई।
प्रियंका गांधी के समर्थक दु:खी हैं-आचार्य प्रमोद
प्रमोद कृष्णम ने कहा,ये साजिश उनके खिलाफ कई वर्षों से चल रही है राहुल गांधी का खेमा चाहता है कि,प्रियंका गांधी राजनीति से बाहर हो जाएं.इस वजह से प्रियंका गांधी के समर्थक दुखी हैं और 4 जून के बाद कांग्रेस के दो धड़े होने वाले हैं.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पहले भी कहा था कि,कांग्रेस के नेता राम विरोधी हैं इसलिए वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए।
Read More: पीड़ित महिलाओं के सिर पर आफत,रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस में महिलाएं अपना गांव-घर छोड़ने को मजबूर