केरल : आज मंगलवार की सुबह राजनीति और केरल की जनता के लिए शोक से भरी रही है । दरअसल , आज सुबह केरल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का निधन हो गया । 79 वर्ष की आयु में ओमन चांडी ने अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि, बीते लम्बे समय से ओमन चांडी का बैंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था , आज की सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। इसके साथ ओमन चांडी के बेटे ने उनके निधन की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है ।
READ MORE : पीएम मोदी का नागौर दौरा स्थगित…
आपको बता दें कि, ओमान चांडी ने साल 2004-2006 , 2011 – 2016 तक के केरल के मुख्यमंत्री पद का कार्यभाल संभाला है । तक के केरल के मुख्यमंत्री पद का कार्यभाल संभाल है। पूर्व सीएम चांडी के निधन की खबर सामने आने के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में शोक की लहर सी दौड़ गयी। इस खबर के साथ ही पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने ओमान चांडी के निधन पर ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
चांडी के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि , “ओमन चांडी जी के निधन से, हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया. मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख
सुधाकरन ने कर बताया कि, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ. आज, मैं एक महान व्यक्ति के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी.
केरल के सीएम ने जताया शोक
ओमन चांडी के निधन पर केरल के वर्तमान सीएम पिनाराई विजयन ने शोक जताते हुए लिखा कि, ‘हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे. इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक मोर्चे पर आए थे. हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, ‘ओमन चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे.’
READ MORE : यूट्यूब चैनल बना तस्लीम के लिए जान की आफत
चांडी 12 बार जीता विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि, ओमन चांडी बीते लम्बे समय से गले संबंधित बीमारी से ग्रसित थे । इस बीमारी की वजह से साल 2019 में पहली बार उनकी तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था । वही बात करें अगर चांडी के राजनीतिक सफर की तो, साल 1970 में केरल विधानसभा चुनाव में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी। वही केरल के कोट्ट्म जिले से चुनाव लड़ते रहे है। इसके अलावा अब तक वे 12 बार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुके है। सुबह पांच बजे उनके बेटे चांडी ओम्मन ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी।