Loksabha Election 2024: PK के नाम से सुर्खियों में रहने वाले प्रशांत किशोर फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी प्रचार नहीं कर रहे है.लेकिन फिर भी वह इस समय लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित नतीजों को लेकर सुर्खियों में है. प्रशांत किशोर अपने एक इंटरव्यू में किए गए दावे को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी कर रहे हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर बड़ा हमला बोला है.
Read More: छठे चरण के चुनाव से पहले Punjab में Congress को झटका,हरमिंदर सिंह जस्सी BJP में शामिल
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी..
बताते चले कि, प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी की सीटों को लेकर उनकी भविष्यवाणी वैसे ही सही साबित होगी, जैसे 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने पर हुई थी. प्रशांत किशोर ने कहा कि, बीजेपी इस बार के चुनाव में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 303 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी कोई लहर नहीं है. पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में कोई नाराजगी नहीं दिखती है. बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सीटों की संख्या या तो पिछली बार जैसे ही रहेंगे या आंकड़ा थोड़ा बेहतर भी हो सकता है.
Read More: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ShahRukh Khan,कल देर शाम पहुंचे Mumbai
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर अशोक गहलोत ने बोला हमला
अब प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बड़ा हमला बोला है. पूर्व सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा है, चुनावों में जनता का रुख देखकर बीजेपी में हताशा का दौर है. लोगों के बीच बीजेपी के पक्ष में भ्रम की स्थिति बनाने के लिए काम किया जा रहा है.कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘चुनावों में जनता का रुख देखकर BJP अब पूरी तरह हताश हो चुकी है. BJP ने अपने सभी नेताओं, समर्थकों और सिंपेथाइजर्स को एक ही भाषा काम में लेने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दे कि, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, जिसमें नेता पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का दावा करें और जनता में BJP के पक्ष में भ्रम की स्थिति बन सके. इसी कारण अब प्रशांत किशोर सहित तमाम राजनीतिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों और पत्रकारों द्वारा भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है. हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर अनुमान लगाया है.
2019 में भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली
दरअसल, पिछली बार साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. उस समय एनडीए का आंकड़ा 350 के पार हो गया था. इस बार बीजेपी के नेता 400 पार के नारे का लगातार जिक्र करते दिख रहे हैं. बहरहाल सभी दलों के नेता से लेकर आम लोग 4 जून को घोषित होने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
Read More: छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार,8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग