S.Jaishankar: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रही तल्खी के बीच विदेश मंत्री एस.जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है शंघाई सहयोग संगठन की बैठक इस बार पाकिस्तान में आयोजित हो रही है जिसमें दुनिया के कई अन्य देशों के प्रमुख भी शामिल होंगे।
SCO बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि,विदेश मंत्री एस.जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले SCO शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।आपको बता दें कि,शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में अन्य सदस्य देशों के तौर पर भारत के अलावा चीन,ईरान,कजाख्सतान,किर्गिजस्तान,पाकिस्तान,रुस,ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान देश शामिल हैं साल 2017 में भारत (SCO) का पूर्ण रुप से सदस्य बना था।
10 सालों बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा
पाकिस्तान में आयोजित इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 10 सालों के बाद पहली बार कोई भारतीय विदेश मंत्री पड़ोसी मुल्क का दौरा करने वाला है एस जयशंकर से पहले पूर्व दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इससे पहले पाकिस्तान का दौरा किया था।सुषमा स्वराज हॉर्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद पहुंची थी इसमें कुल 14 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत काफी दिनों से इस पर विचार विमर्श कर रहा था इससे पहले भारत की ओर से किसी सदस्य के पाकिस्तान जाने को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगी कि,शायद पाकिस्तान की हरकतों के कारण भारत इसमें हिस्सा नहीं लेगा लेकिन विचार-विमर्श के इस दौर के बीच आखिरकार भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर को बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाने का फैसला लिया गया है।
साल 2023 में गोवा में आयोजित हुई थी SCO बैठक
15 और 16 अक्टूबर दो दिनों तक शंघाई सहयोग संगठन की बैठक होनी है 2 दिनों तक चलने वाली इस बैठक में चीन,रुस समेत कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।विदेश मंत्रालय की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि,विदेश मंत्री का आगे का कार्यक्रम क्या होगा?आपको यहां बताते चलें कि,पिछले साल 2023 में SCO की बैठक गोवा में हुई थी जिसमें पाकिस्तान की ओर से तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बैठक में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे थे उस समय भी करीब 12 सालों के बाद पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री पहली बार भारत आया था।हालांकि इस दौरान दोनों देशों के बीच किसी तरह की कोई द्विपक्षीय चर्चा नहीं हुई थी।