Anant-Radhika Wedding: कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस समय सुर्खियों में है. 12 जुलाई 2024 को मुंबई में अनंत और राधिका (Anant Ambani and Radhika Merchant) ने सात फेरे लिए. इस भव्य शादी समारोह में शिरकत करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमानों ने शिरकत की. बॉलीवुड, हॉलीवुड, स्पोर्ट्स और दुनियाभर के बड़े बिजनेसमैन इस शादी में पहुंचे. इस शादी के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहे है.
Read More: Goa में होगा WAVES का आयोजन,भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को मिलेगी ग्लोबल पहचान
29 दिसंबर को हुई शादी समारोह की शुरुआत
बताते चले कि शादी के फंक्शन में खर्चे ने ना सिर्फ भारतीय मीडिया का ध्यान खींचा बल्कि विदेशी मीडिया का भी ध्यान खींचा. दरअसल, भारतीय शादी की चर्चा तो विदेशों में भी होती..भारत में शादी समारोह का कई दिनों तक चलना तो बहुत ही आम बात है लेकिन 7 महीने चलने वाली शायद ही किसी ने देखी होगी. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वैवाहिक समारोह की शुरुआत 29 दिसंबर से हुई थी जो अभी तक जारी है. शादी के लिए देशभर से मेहमानों को लाने के लिए 3 फाल्कन-2000 जेट रेंट पर लिए गए थे. शादी के चलते मुंबई के रोड कई घंटों के लिए सील कर दिए गए थे.
विदेशी मेहमानों की शिरकत
आपको बता दे कि जियो वर्ल्ड सेंटर के पास की सड़कों पर 12 जुलाई की दोपहर से 15 जुलाई की रात तक केवल फंक्शन में जाने वाली गाड़ियों को एंट्री मिली. हाई-प्रोफाइल मेहमानों के आने के लिए अंबानी ने तीन फाल्कन-2000 जेट और करीब 100 प्लेन बुक किए थे. शादी में दुनिया भर से हाई-प्रोफाइल मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. यूके के फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, जॉन कैरी, एक्टर जॉन सीना, किम कार्दर्शियन जैसी हस्तियों ने इस शाही शादी में शिरकत की. देश के दिग्गज नेता जैसे उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और ममता बनर्जी भी शादी में शामिल हुए. वहीं, बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स भी इस मौके पर पहुंचे.
Read More: Bihar Crime: कार सवार दो दोस्तों की बाइक पर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की दिनदहाड़े हत्या
न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या लिखा ?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी पर विदेशी मीडिया ने काफी कुछ लिखा है.अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत में आर्थिक असमानता पर सवाल उठाए है. NYT ने लिखा सालभर तक चली शादी में दिखाई गई अमीरी ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. इस शादी समारोह ने भारत के अमीरों की जिंदगी की झलक पेश की है. तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और प्रोत्साहन देने वाली सरकार से भारत के अरबपतियों की संपत्ति तेजी से बढ़ी है. ये इंडियन इकोनॉमी के अधिराज बन गए हैं. फोन नेटवर्क्स और अस्पतालों से लेकर सुपरमार्केट्स तक उनके कंट्रोल में हैं.
ब्रिटेन के मीडिया ने क्या लिखा ?
इसी कड़ी में आगे ब्रिटेन के मीडिया हाउस BBC ने लिखा है कि मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 115 बिलियन डॉलर है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो अपने बेटे (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी पर कितना खर्च कर रहे हैं.शादी के लिए देशभर से मेहमानों को लाने के लिए 3 फाल्कन-2000 जेट रेंट पर लिए गए थे. शादी के चलते मुंबई के रोड कई घंटों के लिए सील कर दिए गए थे। इससे फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को परेशानियां हुईं.
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने क्या लिखा ?
इसके अलावा ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अंबानी परिवार की तुलना ब्रिटेन के शाही परिवार से की है. ‘विंडसर’ ब्रिटेन के शाही परिवार का अंतिम नाम है. ये नाम शाही निवास के नाम पर रखा गया है. अखबार ने लिखा है कि मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. उन्होंने कुछ सालों में बेतहाशा खर्च किया है. उनका घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है. 2018 में उनकी बेटी की शादी पर 800 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया गया था. इतना पैसा आज तक भारत में किसी भी शादी में खर्च नहीं हुआ.
कतर के मीडिया ने क्या लिखा ?
कतर के मीडिया हाउस अलजजीरा ने इस शादी समारोह को लेकर लिखा कि हद से ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. मीडिया हाउस ने शादी के 2 पक्ष पेश किए हैं. एक में रिलायंस के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ये शादी भारत के बढ़ते इकोनॉमिक रुतबे को दिखाती है.वहीं, एक में विपक्ष की बात रखी है, जिसमें केरल के नेता थोमस इसाक के हवाले से शादी पर किए खर्च को गरीबों और धरती पर किया गया पाप बताया है.
Read More: ‘आपातकाल लोकतंत्र के माथे पर कलंक..’संविधान हत्या दिवस’ के ऐलान पर बोले CM योगी