Amit Shah Moradabad visit: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. जनता को साधने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर जनसभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी के मुराबदाबाद पहुंचे. अमित शाह के मंत पर पहुंचते ही लोग नारे लगाने लगे. जिसके बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुरादाबाद के लोग पांच सात तक बड़े परेशान रहे. उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में पीएम प्रधानमंत्री बने. इसका सबसे बड़ा कारण यूपी हैं. यूपी में बड़ी जीत के कारण पीएम बने. इस बार उन्हें कहा कि तीसरी बार 73 और 65 नहीं सीधे 80 सीट जीतेंगे.
read more: CM योगी करेंगे आज जनपद सहारनपुर में तीसरी बार दौरा..
‘अब तक मोदी ने सभी वादे पूरे किए’
अमित शाह ने पीएम मोदी और पार्टी की उप्लब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी ने 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर से पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया है. तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे तो इस बार तीसरे नंबर पर पहुंचा देंगे. मोदी ने एक लाख गरीब बहनों को लखपति बनाया है. अब तक मोदी ने सभी वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा विपक्षी हमारा और राम मंदिर का विरोध करते रहे लेकिन हमने राम मंदिर का निर्माण करवाया.
राम मंदिर को लेकर विपक्ष को घेरा
विपक्षी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल राम मंदिर का विरोध करते रहे. मोदी ने राम मंदिर को तैयार कर उसका प्राण प्रतिष्ठा करवाया. उन्होंने कहा कि इसका निमंत्रण विपक्षी दलों को भेजा गया था। इसके बाद भी वह प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए. उनको अपने वोट बैंक का डर सता रहा था. उन्होंने कहा कि सालों तक मंदिर को बने नहीं दिया गया. उनमें इतनी हिम्मत भी नहीं है कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त वह वहां मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सिर्फ राम मंदिर नहीं, बाबा विश्वनाथ का दरबार भी सजाया गया. इसके अलावा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पुनर्जीवित करवाए गए. सोमनाथ का मंदिर भी बनाने का काम किया जा रहा है.
अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है. मगर कांग्रेस के लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश वालों का कश्मीर से क्या लेन देन है. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोग कश्मीर के अपनी जान देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को जारी रखा. मोदी सरकार ने आते ही इस खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 10 साल के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया गया. उन्होंने कहा कि 10 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया और जमालिया आते थे. इसक बाद बम धमाके कर कर चले जाते थे. मोदी के आने के बाद उन्होंने फिर से गलती कर पुलवामा में धमाका किया। मगर वह भूल गए कि मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है. इसके बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
सीएम योगी की सराहना की
गृहमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया है. 14 करोड़ लोगों को गैस सिलिंडर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 2013 के दौरान यूपी में तस्करों और गुंडों का राज चलता था. समाजवादी पार्टी को सभी लोगों ने मिलकर हराया. इसके बाद यहां का विकास शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश से हिंदू पलायन कर रहा था. उन्होंने कैराना का उदाहरण भी दिया. कहा कि आज हिंदुओं की जगह गुंडे पलायन कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ सात साल के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में आज कानून का राज है.
यूपी के विकास कार्यों को गिनाया
शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे दिए और सिक्स लेन तैयार हो रहे हैं. सरकार 80 लाख ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने तीन करोड़ से अधिक गरीबों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करने का काम किया है. इसके अलावा 2 करोड़ शौचालय 10 साल में बने। इसका लाभा 14 करोड़ लाभार्थियों ले रहे हैं.
read more: Udhampur में गरजे PM मोदी, कहा-“जल्द होंगे विधानसभा चुनाव,पूर्ण राज्य का भी मिलेगा दर्जा”