LSG vs Gt: IPL 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गुजरात टीम 130 रनों पर ही सिमट कर रह गई. गुजरात को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा.सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स से गुजरात टाइटंस की टीम को पहली बार आईपीएल में हराया.
read more: अनंतनाग से Mehbooba Mufti ठोकेंगी चुनावी ताल,गुलाम नबी आजाद से होगी कड़ी टक्कर
बेहद रोमांचक रहा दोनों टीमों का मुकाबला
बात करें लखनऊ टीम की, तो इसका यह चौथा मुकाबला था. लखनऊ टीम ने लगातार ये तीसरी जीत हासिल की है। इससे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ टीम को हार मिली थी। उसके बाद लखनऊ ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस को हराया था। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस कि बात करें तो इस टीम को 5 मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा हैं। उसने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बाद अब लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
देखें दोनों टीमों का स्क्वाड:
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
Gujarat Titans
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
read more: Mukhtar की मौत के बाद गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव,यूपी सरकार पर लगाए बड़े आरोप..