Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू में कंगना ने राहुल गांधी के काम और व्यवहार को लेकर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके लिए सिर्फ कुर्सी का महत्व है. कंगना रनौत ने राहुल गांधी के खिलाफ अपनी बात रखते हुए उन्हें “Total Mess” (पूरी तरह से रद्दी) कहा है.
Read More: Kolkata Rape Case पर राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने दी पहली प्रतिक्रिया,बोलीं-‘अब बहुत हो गया….’
इंदिरा गांधी से तुलना पर कंगना की प्रतिक्रिया
बताते चले कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल पर आधारित है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की तुलना इंदिरा गांधी से की जा सकती है, तो कंगना ने इस सवाल को मजाक करार दिया. उन्होंने कहा, “प्लीज, देश के साथ इस तरह के मजाक मत कीजिए.” कंगना ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस विचारधारा नहीं है और उनके भाषणों में भी गड़बड़ी देखने को मिलती है.
इंदिरा गांधी और राहुल गांधी के बीच अंतर
आपको बता दे कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने स्पष्ट किया कि इंदिरा गांधी और राहुल गांधी का मार्ग बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के पास किसी तरह के ठोस विचार नहीं हैं, जिस तरह के किसी नेता के होने चाहिए।” कंगना ने इंदिरा गांधी की तुलना में राहुल गांधी को कमजोर और बेवजह कुर्सी के पीछे भागने वाला बताया.
कोलकाता की घटना पर कंगना की प्रतिक्रिया
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंटरव्यू के दौरान कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह काम कर सकें. कंगना ने कहा, “कोलकाता में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है. लेकिन ये दुर्भाग्य है कि आजकल सिर्फ वोटबैंक के लिए अपराधियों से हाथ मिलाया जाता है। मुझे योगी आदित्यनाथ पर गर्व है. हमें ऐसे नेताओं का सम्मान करना चाहिए जो राष्ट्रवादी हैं.”
किसान आंदोलन पर कंगना का विवादित बयान
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में किसान आंदोलन की तुलना बांग्लादेश में हुई हिंसा से की थी. उनके इस बयान के बाद भाजपा ने असहमति जताते हुए कंगना को आगाह किया था कि वह भविष्य में इस तरह के बयान न दें. इस पर कंगना ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से डांट खाई थी और अब वह भविष्य में अपने शब्दों के चुनाव को लेकर अधिक सावधानी बरतेंगी. कंगना ने कहा, “मैं पार्टी की सिपाही हूं और मेरे लिए पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. अब मैं पार्टी के सोच के अनुसार चलूंगी और भविष्य में अपने शब्दों के चयन को लेकर अधिक सावधान रहूंगी.”
कंगना का पार्टी के प्रति निष्ठा का संकल्प
कंगना (Kangana Ranaut) ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह भाजपा की विचारधारा का समर्थन करती हैं और पार्टी के अनुशासन को महत्व देती हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ पूरी तरह से खड़ी हैं और भविष्य में अपने बयानों को लेकर अधिक सतर्क रहेंगी. कंगना का यह बयान पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्थन को दर्शाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.