सैमसंग ने साल 2019 अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया है। फोल्डेबल फोन की डिजाइन की वजह से लोगों में इसका काफी क्रेज है। क्योकि शुरुआत के 28 घंटों में ही इसकी 1 लाख यूनिट्स प्री बुक हुई थी । foldable phone की डिजाइन ही इतनी आकर्षक (Attractive) है कि लोग फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए परेशान रहते हैं इससे पता चलता है कि लोगों का कितना रुझान है फोल्डिंग फोन्स की तरफ, मगर फोल्डेबल फोन को रखना इतना आसान काम नहीं है, क्योंकि इसको नार्मल स्मार्टफोन्स की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
Read More: YouTube Premium के बिना ऐड-फ्री कंटेंट का लें आनंद ,जानें कैसे लें मजा
स्क्रीन की खास देखभाल
वैसे तो नार्मल फोन की देखभाल करनी पड़ती है मगर, फोल्डेबल फोन की स्क्रीन में कई परतें होती हैं, जिनमें से कुछ इसे अतिरिक्त मजबूती देती हैं। मगर, यह सामान्य फोन की तुलना में अधिक नाजुक होती है, खासकर हिंज (hinge) के पास।
खोलें और बंद करने पर दे सावधानी
इसके साथ ही हिंज (hinge) को अधिक मोड़ने से बचें क्योंकि यह टूटने की संभावना को बढ़ा सकता है।
गंदगी से जरूर बचाए
अगर इसमें गंदगी की बात करे, तो हिंज (hinge) के पास धूल और कण फंस सकते हैं, जो समय के साथ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता हैं।
Read More:Samsung Galaxy S25 Series का लॉन्च डेट लीक! क्या 22 या 23 जनवरी 2025 को होगा धमाकेदार खुलासा?
फोन को साफ रखें
फोन को बंद करने के बाद भी इसमें गंदगी फंस सकती है। जो इसकी स्क्रीन पर दबाव डालने पर नुकसान पहुंचा सकती है।
नियमित रूप से करें सफाई
आपको इसकी नियमित रूप सफाई करनी है उसके लिए एक सूखे और मुलायम कपड़े से हिंज (hinge) और स्क्रीन के किनारों को साफ करें।
Read More:Samsung Galaxy S25 Series का लॉन्च डेट लीक! क्या 22 या 23 जनवरी 2025 को होगा धमाकेदार खुलासा?
स्क्रीन प्रोटेक्टर का यूज़ करें
वैसे तो कई कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन पर पहले से स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर देती हैं, मगर यदि आपके फोन में यह नहीं है तो इससे आप तुरन्त लगवा ले।
गलती से इसे न हटाएं:
स्क्रीन प्रोटेक्टर फोन में हल्की खरोंचों से बचाता है, खासकर जब फोन बंद हो और अंदर धूल के कण हों।