हरदोई संवाददाता : हर्षराज
हरदोई: वैसे तो पुलिस का नाम आते ही लोगों के मन में बुरे ख्याल आने लगते है, लेकिन आज आपको एक ऐसे पुलिस कांस्टेबल के बारे में बताने जा रहे जो डॉयल 112 पर तैनात है। यह पुलिसकर्मी पक्षियों को कैद और पशुओं को भूखा नहीं देख पाता है। जिसके सराहनीय कार्यों को देखकर एसपी राजेश द्विवेदी ने 10हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।
पुलिस का नाम आते ही लोग अपने मन में नकारात्मक विचार लाने लगते है, लेकिन आज आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बताने जा रहे है जो मानवीय कार्यों में रूचि रखता है। जिसने बेहतर कार्य से पुलिस विभाग के नाम को रोशन किया है। जिसका नाम कांस्टेबल सुरेश सबलोक है और मूलरूप से यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला है, जो इस समय हरदोई जिले में डॉयल 112 की 2711 पीआरवी पर तैनात है। जिसका पुलिस विभाग में 2019बैच में चयन हुआ था, जब से इनका चयन हुआ है तब से यह बेजुबानों के खाने और आज़ाद कराने का कार्य करते चले आ रहे है। अगर इनको शहर में पिंजरे में कैद किए कोई पक्षी बेचते हुए मिल जाता है तो उसे यह खरीदकर आजाद कर देते है।
पक्षियों को आजाद करने का वीडियो वायरल
जिसके वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं यह कांस्टेबल अपने वेतन से हर माह कुछ न कुछ सराहनीय कार्यों में लगाता है। जब इसे बाजार या अन्य स्थानों में पिंजरे में कैद कोई पक्षी नहीं मिलता है तो यह उसी वेतन से पैसा निकालकर गौशाला आदि के बेजुबानों के लिए चारा भेज देता है। इस तरह की जानकारी जब हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मी सुरेश सबलोक को बुलाया और उसकी प्रशंसा की।
READ MORE : जिला सैनी समाज की बैठक में समाज को संगठित करने को लेकर हुई चर्चा..
सराहनीय कार्य करने के लिए किया प्रेरित
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आप जैसे जवानों के सराहनीय कार्य करने से गौरवान्वित होता है। इन से अन्य जवानों को भी प्रेरणा लेकर मानवीय जीवन का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको पता चला कि अल्प वेतन से 1400रूपये खर्च करके आरक्षी ने सभी चिड़ियों को उड़ा दिया। इस पर उन्होंने आरक्षी को बुलाकर 10हजार रूपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है, और आगे भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।