Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं भीषण बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से स्थिति भयावह बनी हुई है.इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां कैंपियरगंज इलाके के अलगटपुर टोला नवलपुर गांव की 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई.गांव में एक नाले में नहाने के दौरान 2 सगी बहनों समेत 3 की डूबने से मौत हो गई.इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया 3 बच्चियों की एक साथ मौत होने से गांव में मातम मच गया।
Read More: UP में राजनीतिक उथल-पुथल,Akhilesh Yadav का ‘सौ लाओ,सरकार बनाओ’ ऑफर और BJP में अंदरूनी झगड़े की गहराई
2 बच्चियों समेत 3 की डूबने से मौत
गोरखपुर (Gorakhpur) में कैंपियरगंज के नेतवर बाजार में रामनगर केवटलिया के टिब्बल की 2 बेटियां शिवानी और प्राची अपनी मां के साथ ननिहाल गई थी.वे दोनों यहां गांव की अपनी दोस्त अन्नू के साथ बुधवार को शाम करीब 4 बजे घूमने निकली थी.इस दौरान नवलपुर के सामने स्थित एक नाले में पानी देखकर तीनों उसमें नहाने के लिए चली गई हालांकि बाढ़ की वजह से वहां पर पानी अधिक मात्रा में था जिससे तीनों उसी गहरे पानी में डूब गई और जब तक ग्रामीण उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचते तब तक तीनों की मौत हो गई थी।
Read More: Samsung ने भारत में लॉन्च किया मिडरेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M35 5G, जानें कीमत और फीचर्स
भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
आपको बता दें कि,गोरखपुर (Gorakhpur) में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.जिले में 64 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं बारिश के कारण राप्ती नदी 8 सेंटीमीटर तक बढ़ी है वहीं कुआनो नदी के जलस्तर में भी 4 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.भारी बारिश के बाद घाघरा और रोहिन नदी के जलस्तर में गिरावट देखी गई है।इस बीच सरयू नदी अयोध्या पुल पर 31 सेंटीमीटर घट गई है खतरे के निशाने से ये 86 सेंटीमीटर नीचे बह रही है जबकि रोहिन नदी खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है रोहिन के जलस्तर में भी बीते 24 घंटे में 65 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज की गई है।
सब्जी विक्रेता की भी पानी में डूबने से हो चुकी मौत
इससे पहले गोरखपुर (Gorakhpur) में तिवारीपुर क्षेत्र के डोमिनगढ़ में सब्जी विक्रेता मंटू की भी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई थी.मंटू डोमिनगढ़ चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. मंगलवार को वो सब्जी लेकर मंडी से घर जा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसलने से वो सड़क किनारे गहरे पानी में जा गिरा और डूबने लगा.आस-पास में खड़ी कुछ महिलाओं ने उसे साड़ी फेंककर बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वो गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई।
Read More: UP में सियासी उठापटक के बीच PM मोदी से मिले Bhupendra Chaudhary,किन मुद्दों पर की चर्चा ?