Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.राज्य के कई जिले इन दिनों बारिश के चपेट में हैं इससे सड़कों पर भीषण जलभराव हुआ और बारिश के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए और राज्य में अब तक बाढ़ के कारण सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.भीषण बारिश के बीच राज्य में हुए हादसों में 3 बच्चों की जान चली गई।
बाढ़ से हुआ करोड़ों रुपये का नुकसान
ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सीमांत गांव बाथू और बाथड़ी में रविवार को भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।औद्योगिक क्षेत्र में आए बाढ़ के चलते कई उद्योग पूरी तरह से तबाह हो गए।हादसे में एक पेट्रोल पंप भी बह गया वहीं एक और हादसे के दौरान 3 युवतियों की भी बाढ़ के पानी में बहने के चलते मौत हो गई।
डिप्टी सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।इस मौके पर डीसी जतिन लाल,एसपी राकेश सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपमुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि,हादसे के कारणों की भी विस्तृत जांच की जाएगी।हालांकि इस हादसे को लेकर कई लोगों द्वारा अलग-अलग कारण भी उपमुख्यमंत्री को बताए गए जिसमें अवैध खनन भी एक बड़ा कारण लोगों द्वारा बताया गया है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि,हादसे के बाद नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग के द्वारा तैयार की जा रही है। जिसे जल्द मुकम्मल करके सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More: Vinesh Phogat के डिस्क्वालिफिकेशन पर PT Usha का बड़ा बयान…कोच पर लगाए गंभीर आरोप
बाढ़ की चपेट में आया पेट्रोल पंप
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।गौरतलब है कि,रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू-बाथड़ी में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ में जहां 3 लड़कियों की मौत हो गई वहीं सैकड़ो करोड़ रुपए का नुकसान औद्योगिक क्षेत्र को हुआ है।इस आपदा के कारण स्थानीय लोगों को भी बाढ़ के पानी से काफी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है जबकि एक पेट्रोल पंप भी पूरी तरह बाढ़ के पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।
ओद्योगिक क्षेत्रों में हुआ भारी नुकसान
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार सुबह डीसी जतिन लाल, एसपी राकेश सिंह और अन्य तमाम अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.उप मुख्यमंत्री ने कहा कि,इस नुकसान को लेकर उन्होंने कई लोगों से बातचीत भी की है लोगों ने इस हादसे के कई अलग-अलग कारण भी बताए हैं जिनको लेकर जल्द विस्तृत जांच भी की जाएगी।उपमुख्यमंत्री ने कहा,100 करोड़ से ज्यादा की लागत का एक उद्योग पूरी तरह से इस हादसे की भेंट चढ़ गया है।रविवार का दिन ऊना के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण वाला दिन रहा जहां जिले के 11 लोग बारात में शामिल होने के लिए निकले थे लेकिन मौत की आगोश में बाढ़ के चलते सो गए।
उप मुख्यमंत्री ने नुकसान के आंकड़ों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,जिला प्रशासन के नेतृत्व में राजस्व विभाग द्वारा सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है बाढ़ से हुए नुकसान के सही आंकड़े को जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है।अधिकारियों को जल्द ही नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रदेश सरकार को प्रेषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Read More: Pakistan में बद से बदतर होते जा रहे हालात,भयंकर कर्ज के बीच 2 वक्त की रोटी मिल पाना भी हुआ मुश्किल