Barabanki: बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया,जहां पर घाघरा नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए और तीन बच्चे लापता बताए जा रहे है. दो बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए है. तीन लापता बच्चों की तलाश अभी भी जारी है. ये घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव की है. मृतक बच्चों के परिवार वालों में मातम का माहौल छाया हुआ है.
read more: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा पुष्कर PM मोदी की जनसभा में उमड़ा भीड़ का जनसैलाब
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे
शनिवार की दोपहर घाघरा नदी में नहाने गए चिर्रा गांव के नूर आलम 26 पुत्र अब्दुल हेई, अहम रजा 15 पुत्र मो शकील, हमजा 12 वर्षीय पुत्र मो शकील, शाफ अहमद 12 वर्षीय पुत्र महमूद आलम, अमान 10 वर्षीय घाघरा में नहाने गए थे। पाचों बच्चो की नदी में डूब गए। इस घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
पूरे जिले में मचा हड़कंप
वहीं इस जानकारी के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डीएम और एसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों और स्थानीय मल्लाहों के प्रयास से शाफ अहमद व अमान को निकाल लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। बताया जाता है सभी बच्चे घाघरा नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय पांचों घाघरा में डूब गए।
read more: ‘भाजपा सरकार में जो भी काम हुए उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ’अखिलेश का BJP वार