टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने अभियान का आगाज करेगी। वही भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। बता दे कि यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से शुरू होगा।
IND vs WI: भारत का वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई यानी आज से शुरू होने जा रहा है। मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू करेंगे। दोनों टीमें चार साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे का सामना करेंगी। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थीं। कैरेबियाई टीम पिछले 21 साल से टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। हाल ही में आगामी वनडे विश्व कप क्वालिफायर में बाहर होने के बाद मेजबान टीम के जख्म हरे हैं। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 18 मई 2002 को किंग्स्टन में मिली थी।
जडेजा-अश्विन दोनों खेलेंगे…
रोहित बोले, ‘हम 2 स्पिनर और 3 पेसर्स के साथ खेलें। पिछला टेस्ट मैच यहां 2017 में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच हुआ था। तब स्पिनर्स ने बहुत विकेट लिए थे। हम कई दिन से प्रैक्टिस भी कर रहे हैं तो हमें आइडिया है कि थोड़ा बाउंस भी यहां रहेगा।’
2 स्पिनर्स की सिलेक्शन से साफ है कि टीम में नंबर-1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा खेलेंगे। क्योंकि दोनों प्लेयर्स को अक्षर पटेल के सामने प्राथमिकता दी जाती है।
Read more: एयरपोर्ट पर क्यों नहीं मिली मौनी रॉय को Entery…
रोहित-विराट और रहाणे पर बड़ा जिम्मा…
भारत के अनुभवी बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। रोहित के लिए कई चुनौतियां हैं। उन्हें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के बाद अपना स्थान सुरक्षित रखने के लिए बल्ले से बेहतर योगदान करना होगा। विराट कोहली को भी बड़ी पारियां खेलने की जरूरत है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ऑफ स्टंप के बाहर उनकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच, शेनन गैब्रिएल, अल्जारी जोसफ और अनुभवी जैसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं। पिछले तीन वर्षों में विराट और पुजारा की औसत 30 से कम की रही है, लेकिन आलोचनाएं सिर्फ पुजारा की होती रही हैं और उन्हें ही टीम से भी बाहर होना पड़ा है। टीम में वापसी करने वाले रहाणे को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी।
जायसवाल को मिलेगा मौका…
टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के साथ ही बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी। इस दौरान फैन्स और मैनेजमेंट की नजरें यशस्वी जायसवाल समेत युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी। दूसरी ओर मेजबान वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं। ऐसे में भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर वेस्टइंडीज वर्ल्ड क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाए रखने की कोशिश में होगा। चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने के बाद भारतीय शीर्षक्रम में एक जगह खाली हुई है। रोहित शर्मा ने भी मुहर लगा दी है, कि जायसवाल को मौका मिलेगा और वो ओपन करेंगे, वहीं शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे।
पिच रिपोर्ट पहले दिन से तेज गेंदबाजों को मदद…
डोमिनिका के विंडसर पार्क की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के साथ उसे गति देने में भी कामयाब होते दिखेंगे। दूसरे और तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है।