Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के नोएडा में बेखौफ रईसजादो का आतंक आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलता रहता है. ऐसे में आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल होने लगा. वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्र को फॉर्च्यूनर गाड़ी से खींचकर कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं. ये पूरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर 126 इलाके में एमिटी यूनिवर्सिटी गेट नंबर 5 के पास की बताई जा रही है.
Read More:बस्तर में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह,बोले-डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि, उन्हें भी सोशल मीडिया से ही घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने कहा कि, एक बार पीड़ित की पहचान हो जाए, उसके बाद पता चल सकेगा कि आखिर यह विवाद क्यों हुआ था. इसके बाद आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की भी कोशिश की जाएगी.
गाड़ी से खींचा फिर लात-घूसों से की पिटाई
दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हाने लगा जिसमें एक युवक को फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकाल कर कुछ युवक लात-घूसों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि युवक को पहले गाड़ी से खींचा जाता है, उसके बाद जमीन पर गिराकर उसके साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की जा रही है. इस दौरान गाड़ी के अंदर एक युवती भी बैठी होती है. जो सभी लड़को के भागने के बाद गाड़ी से बाहर निकलती देखी जाती है. युवती गाड़ी से बाहर आकर युवक के जूते उठाती है और फिर पीड़ित युवक को खड़ा करती है.
Read More:कौन है रिद्धि पटेल? जिसने कैलिफोर्निया के मेयर को दी जान से मारने की धमकी
वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इस मामले का संज्ञान मिला. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि, एक बार पीड़ित की पहचान हो जाए, उसके बाद पता चल सकेगा कि आखिर ये विवाद क्यों हुआ था. इसके बाद आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की भी कोशिश की जाएगी. इसके अलावा आरोपियों की पहचान के लिए भी पुलिस की टीम बनाई गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Read More:Kashi से उम्मीदवार हिमांगी सखी ने कहा-‘मैं गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने शिखंडी की तरह खड़ी हूं’