Jharkhand assembly elections: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के पहले चरण में 43 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इस चरण में कुल 1,37,10,717 मतदाता 683 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे. पहले चरण में अधिकतर सीटें आरक्षित हैं, जिनमें 17 सामान्य, 6 अनुसूचित जाति (एससी) और 20 अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सीटें शामिल हैं. कुल 15,344 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बीच वोटिंग की जाएगी. 11 विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों के 950 बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान समाप्त हो जाएगा.
अंतिम समय में कतार में खड़े सभी मतदाताओं को मिलेगा मतदान का मौका
बताते चले कि, चुनाव आयोग (Election Commission) ने यह सुनिश्चित किया है कि निर्धारित समय में कतार में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया जाएगा. जिन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक मतदान होगा, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, मझगांव, रांची, हटिया, पांकी और भवनाथपुर शामिल हैं.
प्रमुख नेताओं और प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
आपको बता दे कि, इस चरण में कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) , मंत्री रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और दीपक बिरूवा के अलावा पूर्व मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं. इसके अलावा ओडिशा के राज्यपाल और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश और चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के भविष्य का भी फैसला होगा. हटिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही थर्ड जेंडर की प्रत्याशी नगमा रानी का भी भाग्य इस चुनाव में तय होगा.
वेबकास्टिंग से मतदान केंद्र की निगरानी
पहले चरण के मतदान की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए ऑनलाइन हो रही है. जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (District Election Officer), राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और केंद्र स्तर पर चुनाव आयोग मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है. इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
मतदान केंद्र को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया गया
मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर मतदान केंद्र को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया गया है. इन बूथों पर बिजली, पेयजल, शेड, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ स्वयंसेवकों की सहायता उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा 50 मतदान केंद्रों को यूनिक बूथ के रूप में तैयार किया गया है, जहां झारखंड की सांस्कृतिक झलक दिखेगी.झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के पहले चरण का यह मतदान, राज्य की राजनीतिक दिशा को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Read More: ‘जल्द ही कुर्सी छिनने वाली…’ कुंदरकी की चुनावी जनसभा में ये क्या बोले गए Akhilesh Yadav ?