विधानसभा चुनाव: जिंदगी झंड बा, कांग्रेस का फिर काहे घमंड बा, के डायलॉग के साथ सभा में सासंद रवि किशन की इंट्री हुई। इसके साथ ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 के भालूमाड़ा में भाजपा सुपर स्टार प्रचारक गोरखपुर सांसद रवि किशन ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है अब चुनाव होने को कम ही दिन बचे हुए है अब ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारको ने चुनावी सभा मे प्रत्यासियो के लिए वोट मांगने पहुँच रहे है।
दरअसल आज अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के भालूमाड़ा में भाजपा प्रत्यासी खादय एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिशाहू लाल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर के सांसद फ़िल्म स्टार रवि किशन ने सभा को संबोधित किया। आपको बतादें कि स्टार प्रचारक रवि किशन ने चुनावी सभा की शुरुआत ही कुछ अलग अंदाज से करते हुए मौजूद जनता से पूछा का हाल बा और इसके बाद सीधा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि – जिंदगी झंड बा, कांग्रेस का फिर काहे घमंड बा, के डायलॉग के साथ कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ साल में लूट मचा दी, ये लुटेरे लूटने आये है, 15 महीने के सरकार मे कमलनाथ ने कई योजना बन्द कर दिये शिवराज ने पुनः चालू किया।
आज #छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दुर्ग के शहर विधानसभा दुर्ग में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव जी के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया एवं भाजपा के पक्ष में आने वाली 17 नवंबर को मतदान करने की अपील की #भाजपा_आ_रही_है @BJP4CGState @BJP4India pic.twitter.com/2WB8RQcZiz
— Ravi Kishan (@ravikishann) November 7, 2023
एक बार बिसाहू लाल सिंह को मौका दे
वही उदबोधन के दौरान कहा -कि मुझे मोदी और योगी ने भेजा है और इस क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता समझदार है अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बिसाहू लाल सिंह आपके प्रत्यासी है, 4 बार जीत चुके है आपके क्षेत्र में काम किया है इनको फिर से आशिर्वाद दे कर जीत दिलाये। क्योंकि कुछ लोग बोलते है कि बिसाहू लाल सिंह बूढ़े हो गए है तो यह कहना चाहता हुं कि माँ बाप बूढ़े हो जाते है तो क्या उन्हें बच्चे छोड़ देते है ऐसा कोई नही करता इसलिए एक बार बिसाहू लाल सिंह को फिर से मौका दीजिए।
चुनावी सभा के दौरान गोरखपुर सांसद स्टार प्रचारक रवि किशन ने प्रधानमंत्री की योजनों का बखान करते हुए कहा कि मोदी जी ने देश के गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई है जिसका लाभ लोगो को मिल रहा है साथ ही गरीबो को मिलने वाला खाद्यान 5 साल तक मुफ्त मिलेगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये योजनाओं का पिटारा खुला है और जो कम है वह ओर भी खुल जायेगा पैसे की कोई कमी नही है। कार्य्रकम के अंत में मौजूद चुनावी सभा के दौरान दिल दिया है जान भी देंगे देशभक्ति गाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।