US Birmingham Shooting: अमेरिका (America) में एक के बाद एक कई गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें गोली उनके कान के पास से होकर गुजर गई इस हादसे में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए.हालांकि राहत भरी बात रही कि,जैसे ही हमलावर ने ट्रंप के ऊपर गोली चलाई उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने मोर्चा संभालते हुए 30 सेकंड के अंदर हमलावर को वहीं ढेर कर दिया.पीएम मोदी से लेकर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) तक ने पूर्व अमेरिकी (America) राष्ट्रपति के ऊपर इस तरह के जानलेवा हमले को लेकर अपनी चिंता जताई है।
अमेरिका में नहीं रुक रही गोलीबारी की घटनाएं
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग के कुछ ही घंटे बीते थे कि,उधर बर्मिंघम में एक सिरफिरे युवक ने नाइट क्लब में ताबड़तोड़ गोली चलाकर 13 लोगों को अपना निशाना बनाया आरोपी के बारे में पुलिस को अभी कुछ पता नहीं चल सका है.युवक द्वारा की गई फायरिंग में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि हमलावर की ओर से की गई फायरिंग में 13 लोगों को गोली लगी है.बर्मिंघम पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ के नाइट क्लब में ये फायरिंग की घटना हुई क्लब के अंदर से 2 महिलाओं के शव मिले हैं.जबकि गोलीबारी में घायल हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: Jammu Kashmir: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को रोका,3 आतंकी ढेर
नाइट क्लब में युवक ने की अंधाधुंध फायरिंग
बर्मिंघम पुलिस के अनुसार क्लब में फायरिंग किसने की किस मकसद से हमलावर ने गोली चलाई इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है.मामले की जांच पुलिस कर रही है आरोपी को पकड़ने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जैसे ही आरोपी की पहचान हो सकेगी उसको पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश करेगी.पुलिस ने बताया इसके लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
बर्मिंघम के पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर बताया है कि,शनिवार की रात करीब 11 बजे एक नाइट क्लब में अज्ञात हमलावर की ओर से फायरिंग करने की जानकारी मिली और इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिली.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां क्लब के अंदर 2 लोगों के शव मिले और एक शव क्लब के बाहर मिला उनकी पहचान की जा रही है।
Read More: सिनेमा के साथ-साथ,दिलों में बसी Aroma Mani की यादें,65 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
मेयर ने की निष्पक्ष जांच की मांग
बर्मिंघम के मेयर रैंडल वुडफिन (Birmingham Mayor Randall Woodfin) ने पुलिस अफसरों से फायरिंग करने वाले आरोपी की जल्द से जल्द पहचान कर उसको गिरफ्तार करने की मांग की है.मेयर का कहना है कि,हमें पीड़ितों और उनके परिवार के लिए तुरंत न्याय चाहिए.हत्यारों को उनके परिवार,दोस्त या अजनबियों से भी किसी तरह की पनाह नहीं मिलनी चाहिए.पुलिस भी इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश ना करे और पूरी निष्पक्षता से जांच कर आरोपी को सजा दिलाने का प्रावधान करे।
Read More: MS Dhoni ने Radhika को गले लगाकर दिया आशीर्वाद,मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं Anant की दुल्हनिया