Sydney:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शनिवार को वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना सामने आई. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल है. सिडनी के मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी के वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. कई लोगों को चाकू मारने के बाद पुलिस ने आरोपी को गोली मार दी है. इन मीडिया रिपोर्ट्स में घटना का समय शनिवार दोपहर करीब 3.40 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया है.
Read More:‘टेररिस्ट अगर नियम से नहीं चलते तो फिर हम कैसे’ विदेश मंत्री S. Jaishankar की आतंकवाद पर दो टूक
पुलिस ने अरोपी को मारी गोली
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने बताया कि, ‘ऐसी खबरें हैं कि कई लोगों को चाकू मारा गया है, और 1 व्यक्ति को गोली मार दी गई है. सूचना पर पहुंची मेडिकल विभाग की टीम मौके पर ही मरीजों का इलाज कर रही है.’
Read More:Sanjay Singh का BJP पर बड़ा आरोप बोले-“भाजपा के इशारे पर काम कर रहा तिहाड़ जेल प्रशासन”
क्या है मामला?
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ‘जॉनी सैंटोस और केविन त्जो वूलवर्थ्स में खरीदारी कर रहे थे, तभी कोई एस्केलेटर से नीचे आया और चिल्लाने लगा कि एक व्यक्ति लोगों को चाकू मार रहा है. तभी उन्होंने हरे रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति को एस्केलेटर से नीचे भागते हुए देखा. ये आदमी ड्रग्स के नशे में पागल लग रहा था, वो लड़खड़ा रहा था. हमलावर को निशाना बनाकर ऊपरी मंजिल से लोगों ने बोलार्ड फेंकने शुरू कर दिए. 2 लोगों द्वारा फेके गए बोलार्ड हमलावर को आकर लगे और वो एस्केलेटर से वापस भाग गया.’
Read More:RJD ने जारी किया घोषणापत्र, तेजस्वी यादव ने 2024 के लिए किए 24 वादे..
फर्श पर चारों ओर खून बिखरा था
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने वहां के स्थानीय मीडिया को बताया कि, पुलिस को कई दुकानों में पीड़ितों की जान बचाने के लिए संघर्ष करते देखा गया, जबकि भीड़भाड़ वाले मॉल में फर्श पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था. चाकूबाजी की घटना के बाद शनिवार को सिडनी केवेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया.
Read More:इमरान मसूद के बयान पर चुनाव आयोग पहुंची BJP,बोले-“बीजेपी आ गई तो पहले मेरा और आपका इलाज कर देगी”