बिहार (सहरसा): संवाददाता- शिवकुमार
सहरसा। सहरसा आग सें सुरक्षा एवं बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियो नें गुरुवार को समाहरणालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने आग सें सुरक्षा एवं बचाव कार्य का अभ्यास देख लोगो को जागरूक रहने का आह्वान किया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से भी मॉक ड्रिल कराया । उन्होंने बताया कि अग्निशमन के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मियों एवं उपस्थित लोगों को अभ्यास कर दिखाया गया।
आग से निपटने के लिए बताए बचाव
उन्होंने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखें ताकि स्वयं एवं परिवार को बचाया जा सके। अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि अग्निकांड ऐसी आपदा है। इससे बहुत नुकसान होता है। वही मॉच ड्रिल के माध्यम से आग पर काबू रखने एवं उस के माध्यम से होने वाले खतरे को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी से खाना बनाते समय आग लगने पर भींगे कपड़े बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी चार चक्का वाहन में भी फायर सेफ्टी का छोटा सिलेंडर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आग लगने पर उस पर तुरंत काबू पाया जा सके।
read more: CM अशोक गहलोत नें PM मोदी पर कसा तंज…
आग लगने पर फायर ब्रिगेड 101 पर दे सूचना
अग्निशमन पदाधिकारी नें बताया कि आग लगने से ज्यादा नुकसान धुआं से आपदा से बचाव के समय होता है। आग लगने घबरायें नही बल्कि हिम्मत और धैर्य से काम लें। आग लगने की सूचना 101 पर दें। वही सूचना मिलते ही सबसे पहले बिजली विभाग को लाइन काटने का आग्रह किया जाता है ताकि पानी से बुझाने पर करंट ना दौड़े। उन्होंने कहा कि अग्निशमन के द्वारा आग से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान होटल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी सुरक्षा के उपाय को लेकर मॉक ड्रिल निरंतर रूप से प्रतिदिन चलाया जाता है।