मुरादाबाद संवाददाता : इरशाद खान
मुरादाबाद : यूपी के जनपद मुरादाबाद में प्राइम टीवी की टीम ने कई संस्थानों स्कूल कॉलेज बाजार शॉपिंग क्लीनिक अस्पताल कॉन्प्लेक्स आदि जगह अग्निशमन विभाग के द्वारा जारी की जाने वाली एनओसी एवं फायर सेफ्टी के उपकरणों को देखा बड़ी संख्या में संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी के अंतर्गत आने वाले उपकरणों को लागू नहीं किया जा रहा है कुछ जगहों पर फायर सेफ्टी के जो उपकरण लगे हैं वह एस्पायर हो चुके हैं उनका नवीनीकरण कराने की संस्थानों को जरूरत ही नहीं पड़ रही लगता है।
READ MORE : इस वजह से रद्द हुआ सीएम धामी का गौरीकुंड दौरा…
फायर सेफ्टी को लेकर सामने आयी लापरवाही
उन्हें अपने यहां किसी अप्रिय घटना का इंतजार है कुछ लोगों से फायर सेफ्टी को लेकर बात की गई तब उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया और अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी के दिशा-निर्देशों से बिल्कुल अनजान नजर आए बहुत सारी खामियां प्राइम टीवी की टीम के सामने आई लोगों से फायर सेफ्टी को लेकर जानकारी लेनी चाही तो वह कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए कुछ स्कूल कॉलेजेस वाले फायर सेफ्टी के उपकरण ना लगा कर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर तुले हैं इन लोगों से प्राइम टीवी की टीम ने जानकारी लेनी चाही तब यह कुछ भी बोलने से इनकार करते नजर आए और कहा हम आपको अपने यहां पर फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं चेक करा सकते महानगर मुरादाबाद के सुपर बाजार, पीर का बाजार यह कुछ ऐसे बाजार है।
READ MORE : तोशाखाना मामले में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार…
अग्निशमन विभाग ने दिशा निर्देशों की उड़ाई धज्जियां
धड़ल्ले से अग्निशमन विभाग के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां करोड़ों का कारोबार होता है लेकिन फायर सेफ्टी को लेकर कोई भी एहतियात नहीं बरती जाती । प्राइम टीवी की टीम ने जब यहां पर फायर सेफ्टी के उपकरणों को देखा तब किसी प्रकार का कोई उपकरण यहां आग से बचाव का नजर नहीं आया महानगर का सुपर बाजार इलेक्ट्रिक एवं मोबाइल लैपटॉप आदि की प्रसिद्ध मार्केट है लेकिन फायर सेफ्टी के नियमोँ को यहां ताक पर रखा गया है यदि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें तब हजारों जनों के साथ खिलवाड़ करने की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ सकती है ।