Lucknow News : अग्निशमन विभाग घनी बस्तियों में लगी आग अब रोबोट से बुझाएगा। रोबोट में लगे थर्मल इमेजिन कैमरे से आग में फंसे लोग भी आसानी से नजर आ जाएंगे। रोबोट 50 मीटर दूर तक पानी की बौछार करेगा। रोबोट को रिमोट से दूर खड़ा व्यक्ति संचालित कर सकेगा। रोबोट का परीक्षण हजरतगंज फायर स्टेशन पर हुआ। इस दौरान सीएफओ मंगेश कुमार, कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी शामिल रहे। अग्निशमन विभाग रोबोट खरीदने की तैयारी कर रहा है।
Read more : कानपुर सहित देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,सभी हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी..
हजरतगंज फायर स्टेशन पर हुआ रोबोट का परीक्षण
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रोबोट पाइप के जरिए दमकल से जुड़ा रहेगा। जहां दमकलकर्मियों को आग बुझाने में परेशानी होती है वहां रोबोट आसानी से काम कर सकेगा। रोबोट घनी बस्ती, भीषण धुएं और केमिकल आदि जगह लगी आग बुझाने में विशेष तौर से कारगर साबित होगा। रोबोट में लगे थर्मल इमेजिन कैमरे की मदद से बाहर से कर्मचारी बिल्डिंग में आसानी से देख सकेगा। इससे आग के बीच फंसे लोगों की जानकारी मिल सकेगी।
रोबोट को एक वैन में लाया और ले जाया जा सकेगा। वैन में रैंप व अन्य उपकरण रहेंगे। जिससे वह 10 से 12 सीढ़ी आसानी से चढ़ सकेगा। इस दौरान रोबोट बनाने वाली स्वदेशी कंपनी के अधिकारी परेश जायसवाल, एफएसओ हजरतगंज आदि लोग शामिल रहे।