Kanpur: कोयला नगर के एक लकड़ी गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं बगल में मौजूद टेंट हाउस और एक पूजा पंडाल डेकोरेटर का गोदाम भी आग की चपेट में आ गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटें 300 मीटर ऊंची और काफी दूर तक होने के चलते गोदाम के पास पहुंचना फायर ब्रिगेड कर्मियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था.
Read More: घरेलू मैदान में LSG ने CSK को 8 विकेट से हराया,केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
दहशत में घर छोड़कर लोग बाहर आ गए
आग लगने की वजह से पूरे इलाके के लोग भी दहशत में घर छोड़कर बाहर आ गए. देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही. चकेरी का सर्किल फोर्स भी मौजूद रहा. वही आपको बता दे सो दीपक शर्मा ने बताया कि कोयला नगर जीटी रोड किनारे रेलवे की पतलू से निकलने वाली पुरानी लकड़ियों का गोदाम है. इसमें काफी तादाद में लकड़ियां भरी हुई थी. साथ ही अन्य कबाड़ भी भरा था. यहां पर रोहित स्टील फॉर्म का बोर्ड लगा है जिसमें प्रोपराइटर जगमोहन जायसवाल का नाम है.
आसपास के लोगों ने बताई आंखोंदेखी
आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात यहां से धुआं निकलते नजर आया. जब तक लोग समझ पाते और गोदाम मालिक को सूचना देते तब तक धुआं आग की लाफ्टर में तब्दील हो गया. देखते ही देखते आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. फजलगंज के साथ जाजमऊ मीरपुर कैंट और किदवई नगर फायर स्टेशन से दमकल की आठ गाड़ी मौके पर पहुंची. दीपक शर्मा ने बताया की 25 से अधिक फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ आज पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में कोई निक या अग्निशमन यंत्र नहीं लगे मिले. अवैध रूप से लकड़ी का गोदाम संचालित किया जा रहा था.
Read More: देश के कई राज्यों में बर्फबारी और तूफान का आशंका,IMD ने जारी किया अलर्ट..