Ravi Kishan: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में आज से मात्र 2 दिन ही बाकी रह गए है. ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी रवि किशन पर बीते दिनों अपर्णा नाम की एक महिला ने उनकी पत्नी होने का दावा करते हुए 28 साल पहले शादी होने की बात कही थी. साथ ही महिला ने ये भी दावा किया था कि उन दोनो की एक बेटी भी है, जिसका नाम शिनोवा है. जिसके बाद शिनोवा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को रवि किशन की बेटी बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.
Read More:बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….
अब इस मामले में रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. प्रीति शुक्ला ने इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “उन्होने 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी.”
“रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश है”
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने दावा कि, चुनाव के समय आरोप लगवाकर उनके पति की छवि खराब करने की साजिश थी. इसमें सपा पदाधिकारी विवेक व एक यूट्यूबर खुर्शीद खान साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता हैं. रवि किशन की पत्नी प्रीति ने बताया कि, उनके पति पर आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी हैं.
Read More:असम के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी, BJP उम्मीदवार के लिए जनता से मांगे वोट..
“महिला ने कहा था बलात्कार करने के मामले में फंसा दूंगी”
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपने दर्ज कराए गए FIR में कहा कि, उनके पति रवि किशन शुक्ल लोकसभा चुनाव 2024 में गोरखपुर (उप्र) से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहें है. प्रीति ने दावा कि, मुंबई की एक महिला जिसका नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर है, उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है. अगर हमारी बात नहीं मानी तो तुम्हारे पति (रवि किशन शुक्ला) को मेरे साथ बलात्कार करने के मामले में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धूमिल कर दूंगी. इसके साथ में ये भी कहा कि जानते हो मेरा और मेरे साथियों का अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं.
Read More:PM मोदी ने ऐसे देखा रामलला का सूर्य तिलक, कहा-” हर किसी के लिए परम आनंद का पल है”
20 करोड़ रुपय की मांगी रंगदारी
इतना ही नहीं, प्रीति शुक्ला ने एफआईआर में कहा कि उन्होने इस महिला द्वारा ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की घटना की मुंबई में भी शिकायत की थी. परंतु महिला इस पर भी नहीं मानी और कल दिनांक 15.04 2024 को लखनऊ में आकर प्रार्थीनी के पति पर मनगढंत आरोप लगाते हुए प्रेस कन्फ्रेंस भी कर डाली. वो और उनके पति इस महिला और इसके साथियों से बहुत भयभीत है.
Read More:UAE में कृत्रिम बारिश की कोशिश में आया जल प्रलय…2 दिन में हुई डेढ़ साल के बराबर मूसलाधार बारिश