Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,आज मैं पलामू को बधाई देने के साथ ही आपको सतर्क करने भी आया हूं.मोदी यहां रोजगार बढ़ाना चाहता है,मोदी आपके जीवन में खुशहाली लाना चाहता है लेकिन कांग्रेस वालों की नजर आपकी जमीन-जायदात पर पड़ गई है.कांग्रेस हो या जेएमएम हो उनको और कुछ नजर ही नहीं आता है.कांग्रेस ने अभी अपना घोषणापत्र निकाला है और बेईमानी देखिए वे कह रहे हैं कि,आपका एक्स-रे करेंगे.कितनी जमीन है, घर कहां है, कितने कमरे हैं, घर में सोना है कि नहीं है, चांदी है कि नहीं है,मंगलसूत्र है कि नहीं है, जांच करवाएंगे और फिर उसमें से कुछ हिस्सा आपसे छीन लेंगे और आपसे वो लेकर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं…क्या आप आपकी पूंजी छिनने देंगे?
कांग्रेस के शहजादे को मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं.मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं.मैंने गरीबी को जीया है,गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणाओं ने मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है ये आंसू वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी हो..जिसने मां को धुंए में खांसते नहीं देखा उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते.
जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा जिसने अपनी बीमारी को छिपाते नहीं देखा,शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में अपनी खुशी ढूंढ रहे हैं….कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं,वो तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे.वे चांदी के चम्मच से खाते रहे,गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया।
Read more : एक बार फिर मुश्किलें में Elvish Yadav,ED ने दर्ज किया मुकादमा..
पाकिस्तान दुनिया में बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है-PM
पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा,एक वो स्थिति थी जब आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में जा-जाकर रोती थी.वो वक्त चला गया जब हम दुनिया में जाकर रोते रहे.आज स्थिति ये है कि,पाकिस्तान दुनिया में जा-जाकर रो रहा है,बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है.आज पाकिस्तान के नेता कांग्रेस के इस शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं लेकिन मजबूत भारत तो अब मजबूत सरकार ही चाहता है।
Read more : कहीं बारिश तो कहीं हीटवेब का कहर, जानें दिल्ली समेत इन राज्यों के मौसम का हाल
“कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया”
पीएम ने कहा,आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं.2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि,पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी.आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था.आपके एक वोट ने भाजपा-एनडीए की सरकार बनाई और आपके इस एक वोट की ताकत का परिणाम क्या हुआ?
आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है……500 साल से हमारी कितनी ही पीढ़ियां संघर्ष करती रहीं,इंतजार करती रहीं,लाखों लोग शहीद होते रहे.500 साल लंबा अविरत संघर्ष चला.शायद दुनिया में इतना लंबा अविरत संघर्ष कहीं नहीं हुआ होगा जो अयोध्या में हुआ.आपके वोट की ताकत देखिए,500 साल तक अनेक पीढ़ियां बीत गईं लेकिन जो काम नहीं हुआ वो आपके एक वोट से हो गया आज अयोध्या में राम मंदिर बन गया।