Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है और राजनीतिक पार्टियों चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगी हुई है. नेताओं के इस्तीफा और दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही कुछ लोकसभा उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए इंकार करते हुए दिखाई दे रहे है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने संबंधी भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है. निर्मला सीतारमण ने इसके पीछे वजह भी बताई है.
चुनाव न लड़ने की बचाई वजह..
दरअसल, चुनाव लड़ने के लिए इंकार करने की वजह बताते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ‘उस तरह का जरूरी फंड’ मौजूद नहीं है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा रखने वाली निर्मला सीतारमण के कितनी संपत्ति हैं?निर्मला सीतारमण चुनाव लड़ने के लिए इनकार करने की वजह पैसों की कमी बताई है. उन्होंने कहा है कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने पर खर्च करने के लिए पर्याप्त फंड ना होने के कारण इनकार कर दिया.
निर्मला सीतारमण की कितनी है संपत्ति ?
बताते चले कि साल 2019 में चुनाव आयोग में दाखिल कराए गए हलफनामे के मुताबिक, निर्मला सीतारमण की संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि उनके ऊपर 30 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी है.पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास महज 7,350 रुपये का कैश और तमाम बैंक अकाउंट्स में उनके द्वारा डिपॉजिट की गई रकम 35,52,666 रुपये है. वित्त मंत्री ने पीपीएफ में 1,59,763 रुपये का इन्वेस्ट किया है, तो वहीं म्यूचुअल फंड में उनके द्वारा निवेश की गई रकम 5,80,424 रुपये है. उनके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. ना ही LIC और ना ही कोई अन्य बीमा उन्होंने लिया है.
निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं
आपको ये जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि देश का लेखा-जोखा रखने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जारी संपत्ति की जानकारी के मुताबिक उनके पास कोई कार तक नहीं है. उनके पास सिर्फ एक बजाज चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत सिर्फ 28,200 रुपये बताई गई है. उनके पास मौजूद ज्वेलरी के बात करें तो साल 2022 में उनके पास कुल 18,46,987 रुपये के ज्वेलरी थी. जिसमें करीब 315 ग्राम सोना शामिल है.
तेलंगाना के हैदराबाद में एक आलीशान घर
मौजूदा समय की बात करें तो उनके पास गोल्ड की कीमत ही करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा है. अचल संपत्ति के बारे में बात करें , तो शेयर जानकारी के मुताबिक, उनके पास तेलंगाना के हैदराबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 1,70,51,400 रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके नाम पर हयात नगर में नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी दर्ज है और इसकी कीमत 17,08,800 रुपये बताई गई है.
read more: Elon musk का बड़ा तोहफा,अब मिलेगा फ्री में Blue Tick इस्तेमाल करने का मौका