बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। बिहार के नालंदा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई है। जिसमें कुल मिलाकर 6 लोग घायल हो गए। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दरगाह मोहल्ले का है। इस घटना में दोनों पक्ष से कुल 6 लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक पक्ष से बड़ी दरगाह तालाब पर के निवासी मोहम्मद सिराज मोहम्मद तालिब एवं मोहम्मद अमन है, जबकि दूसरे पक्ष से कटरा पर निवासी मोहम्मद चांद मोहम्मद, आफताब एवं एक अन्य लोग शामिल है।
पैसे लेनदेन को लेकर हुई मारपीटः
पहले पक्ष के लोगों का कहना है कि पैसे के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वे लोग फल का कारोबार करते हैं। दूसरे पक्ष के यहां 45 हजार बकाया था। उसी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। दूसरे पक्ष की मोहम्मद शमा ने बताया जमीन के बदले मो. अकील के यहाँ 5 लाख बकाया था। पिछले 2 साल से वह लोग टालमटोल कर रहा था।
मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों के द्वारा पंचायती की गई, इसके बाद मोहम्मद अकील के द्वारा 3 लाख दिया गया। 2 लाख अभी उन लोगों के पास बाकी है। आज मामूली विवाद को लेकर मोहम्मद अकील ने अपने गुर्गों के सहयोग से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट में कुल 3 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं मारपीट की सूचना पर डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। किसी पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने ASI सर्वे को दी मंजूरी..
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छापेमारी , 2 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तारः
नालंदाः उत्पाद विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई परिसर से सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास कूड़े के ढेर में खाली शराब का टेट्रा पैक बरामद होने के बाद,छापेमारी के दौरान 2 बोतल अंग्रेजी शराब और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बिहार शरीफ सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास कूड़े के ढेर में खाली शराब का टेट्रा पैक बरामद होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गई। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में छापेमारी की गई।
उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंपः
हालांकि बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कुछ भी बरामद नही हुआ। यह कार्यवाई जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर किया गया। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भी गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 2 बोतल अंग्रेजी शराब और एक आउटसोर्सिंग के जरिए काम करने वाले व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषर से गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग के इस सख्त कार्रवाई से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ही बिहार शरीफ सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई,अस्थावां में छापेमारी द्वारा छापेमारी के दौरान कुल 3 शराब विक्रेता एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है।