बिहार संवाददाता- शिव कुमार
बिहार : सहरसा संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा शुक्रवार को कर्पूरी छात्रावास के सभागार में बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर सभी सेनानियों नें स्व जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।वही सभी सेनानी को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह पथिक के द्वारा किया गया।वही जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें विशेष रूप से जिला पदाधिकारी जेपी सलाहकार समिति के अध्यक्ष भी हैं। वे भी आमंत्रित थे लेकिन समय अभाव के कारण उपस्थित नहीं हो सके। जिला अधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को प्रभार देकर उनके ही अध्यक्षता में जेपी सेनानियों को संबोधित किया गया। वही संपूर्ण जेपी सेनानी अपने समस्याओं से कल्याण पदाधिकारी को अवगत कराया।
पेंशन व अन्य सुविधा देने की मांग
उन्होंने धैर्य पूर्वक सभी की बातों को सुनकर डीएम को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर हीराकांत झा उर्फ चाणक्य बाबा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के द्वारा संपूर्ण क्रांति अभियान के तहत बड़ी संख्या में सेनानियों ने सरकारी यातनाएं सही।लाठियां खाई, जेल गए,भूमिगत जीवन जीना पड़ा। वही सेनानियों को वर्षो झूठे मुकदमा में उलझा कर परेशान किया गया।
लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संपूर्ण बिहार जेपी सेनानियों का आवेदन लिया गया।सभी की सूची तैयार कर ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन सभी सेनानियों के आवेदन को सचिवालय में रखकर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जल्द से जल्द जेपी सेनानियों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की। वहीं महेंद्र हाजरा ने कहा कि हम जेपी सेनानियों की मांग को अभिलंब नहीं सुना गया तो हम लोग विवश होकर सरकार का घेराव करेंगे।
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर डीएम नें जेल काॅलोनी स्कूल में बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट
सहरसा: शहर के जेल कालोनी स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्रों को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल टेबलेट अपने हाथों से देकर खिलाया। वही मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियो ने बारी बारी सें सभी बच्चो को कृमि नाशक गोली खिलाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में करीब साढ़े ग्यारह लाख बच्चों को कृमि की दवा खिलाया जायगा। जिसमें एक साल से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व छः साल से 19 साल के बच्चों को विद्यालय में कृमि का दवा खिलाया जा रहा है। जो बच्चे विद्यालय में पंजीकृत नहीं है। वैसे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में खिलाया जा रहा।
बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट
वैसे बच्चे जो दवा खाने से छूट जायेंगे। उनके लिए 27 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर कृमि का दवा खिलाया जायगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पेट में कृमि रहने से मानसिक व शारीरिक विकास अवरूद्ध होता है। वही बच्चों में खून की कमी, चिड़चिड़ापन, थकान उल्टी, पढ़ाई में मन नहीं लगना जैसी समस्या होती है। इसलिए बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए शरीर को कृमि मुक्त होना आवश्यक है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के तीन मुक बधिर बच्चों को सुनने वाली मशीन एयर एड भी दिया।