Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला बेहद गरमा गया है।मारपीट में एक समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय के एक शख्स के ऊपर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है तो दूसरे समुदाय ने महिलाओं और युवकों के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है।जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने आज एसएसपी कार्यालय का घेराव कर दिया और दूसरे समुदाय पर घर में घुसकर जबरदस्ती मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया है।
Read More:UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा-“जो क्रोधी होगा वो योगी कैसे हो सकता है?”
मुस्लिम समुदाय ने SSP कार्यालय का किया घेराव
मुस्लिम समुदाय के दर्जन भर लोगों के साथ समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर व समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने एसपी ग्रामीण अमृत जैन से मुलाकात की।एसपी ग्रामीण ने विरोध कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत करवाया।यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव मोरथल का है जहां पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान के परिवार में चल रही चुनावी रंजिश को लेकर एक अन्य शराबी युवक के द्वारा मौजूदा प्रधान के घर पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं।
एसपी ग्रामीण ने दिलाया न्याय का भरोसा
पूर्व प्रधान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर मौजूदा प्रधान व गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों को थाने में बंद करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसको लेकर थाना हरदुआगंज पुलिस के द्वारा मुस्लिम समुदाय की महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को 3 दिनों तक हिरासत में रखने के आरोप के बाद ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।दर्जनों ग्रामीणों ने अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले में न्याय की गुहार लगाइ है जिसके बाद एसपी ग्रामीण ने सभी को न्याय का आश्वासन दिया है।
Read More:J&K Elections:कटरा की चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी….राहुल गांधी को बताया Congress का वायरस
मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि,थाना हरदुआगंज क्षेत्र का एक मामला संज्ञान में आया है जहां कुछ फरियादी दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे उनकी शिकायत सुनने के बाद उनके द्वारा लिखित में शिकायत पत्र ले लिया गया है जिसको विधिक कार्यवाही के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए गए हैं पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।