बिहार (संवाददाता): संवाददाता- शिवकुमार
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में शिक्षक और छात्र के बीच मारपीट का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कॉलेज के शिक्षक और छात्र के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे है। मामला जिले के राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय परिसर का है जहां शिक्षा का मंदिर अखाड़ा बन गया। दोनो के झगडों के बीच मे शिक्षक और छात्र के बीच जमकर लात घुसे चल रहे हैं। दरअशल शिक्षक और छात्र के बीच हो रहा मारपीट का वीडियो बीते कल सोमवार का बताया जा रहा है।
मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरलः
वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित शिक्षक अक्षय चौधरी ने बताया कि कॉलेज में तृतीय पाली की परीक्षा चल रहा थी। इसी दौरान एक युवक बार – बार परीक्षा हॉल के अंदर घुस जाता था , जिसे कई बार परीक्षा कक्ष निरीक्षक ने आने के लिए मना किया लेकिन वो लड़का नही मान रहा था। इसी बीच परीक्षा कक्ष निरीक्षक और युवक के बींच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बींच विवाद बढ गया। युवक ने परीक्षा कक्ष के साथ मारपीट व हाथापाई करने लगा। युवक मारपीट के करके मौके तुरंत फरार हो गया। कक्ष निरीक्षक ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रसासन और जिला प्रसासन से की है।
Read more: नारको टीम की बड़ी कार्यवाही, 4 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार..
बच्चो से सिर के जुएं निकलवाते अध्यापक , मोबाइल पर रील्स देखते वीडियो हुआ वायरल
सहरसा। बिहार में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है, स्कूल के शिक्षक मोबाइल पर रील्स देखने मे व्यस्त हैं जबकि बच्चे गुरुजी के सिर के जुएं निकालने और गुरु जी का मसाज करने में लगा हुआ है। ऐसा ही एक मामला सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर से आया है। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि स्कूल के शिक्षक क्लास में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल पर रील्स देखने मे व्यस्त है। और स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे सिर के जुएं निकलवा रहे है, और सिर का मसाज भी करवा रहे है। इन तस्वीरों को देखकर आप समझ सकते हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है और उस पर पर सवाल भी उठ रहा है। जानकारी मुताबिक प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक मो. गफार बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त हैं और बच्चों से सिर जुएं निकलवा रहे है। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।