गोण्डा रिपोर्टर- भूपेंद्र तिवारी
गोण्डा: गोंडा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां राज्यपाल एक निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। विद्यालय में पहुंचे केरल के महामहिम ने राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के बाद वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया वहीं उनका स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां हुई और रंगारंग कार्यक्रम के बीच उत्सव संपन्न हुआ।

जहां एक तरफ मंच से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भ्रूण हत्या को अभिशाप बताया वही नारीशक्ति पर भी जमकर बोले। राज्यपाल ने कहा कि देश में भ्रूण हत्या पूर्णतया बंद होना चाहिए और स्पष्ट किया कि भारतीय संस्कृति में नारी को देवी कहा गया है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मोदी भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रहे है।
विद्वानों को पूरी दुनिया में मिलता सम्मान
राज्यपाल ने आगे कहा कि भारत हमेशा ज्ञान प्रधान देश रहा है और अंधकार से निकलने का नाम ही ज्ञान है, जहां विद्या होती है वही लक्ष्मी भी आती हैं और विद्वानों को पूरी दुनिया में सम्मान मिलता है। भारत की पहचान सरस्वती के उपासक के तौर पर रही है। वहीं भारत का जब भी पतन हुआ तो ज्ञान न बांटने की वजह से ही हुआ है। राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के चरित्र को लोगों को बताया।
पत्रकारों से बातचीत में आरिफ मोहम्मद खान ने यूपी सरकार की भी तारीफ की। आरिफ मोहम्मद ने कहा कि हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट पर कहा कि केरल का व्यक्ति यहां आकर व्यापार के बेहतर अवसर पाता है और वहां जाकर तारीफ करता है। इससे बड़ा सर्टिफिकेट और क्या हो सकता है।
Read More: पूर्व विधायक प्रमोद सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर सांसद विधायक ने दी श्रद्धांजलि…

ओवैसी पर निशाना साधा
तो वहीं असदुद्दीन पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा की ऐसा व्यक्ति घृणा का पात्र है और ओवैसी जैसे व्यक्ति के कमेंट पर बोलना ठीक नहीं क्योंकि अगर कुत्ता आदमी को काट ले तो वह खबर नहीं है, बल्कि आदमी कुत्ते को काट ले तो वह खबर है। वहीं राज्यपाल ने राम मंदिर के जनवरी में शुभारंभ होने के सवाल पर कहा कि वह राम मंदिर से तमाम कार्यक्रमों में शामिल रहे हैं और मंदिर के शुभारंभ में भी शामिल होना चाहेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गए।