Punjab News:जहां आम आदमी पार्टी पर इस समय मुसीबतों का पहाड़ टूटा पड़ा हुआ है,ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है.दरअसल,सीएम भगवंत मान के घर पर एक बार फिर से किलकारियां गूंजी है.भगवंत मान तीसरी बार पिता बन गए हैं,उनकी दूसरी पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर ने आज बेटी को जन्म दिया है.इसकी पुष्टि खुद सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।सीएम भगवंत मान ने कहा कि,भगवान ने मुझे बेटी के रूप में उपहार दिया है.फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.भगवंत मान ने 26 जनवरी को इस संबंध में पहले ही खुशखबरी सुना दी थी.उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द वो तीसरी बार पिता बनने वाले हैं।
Read More:‘ये कार्यपालिका का मामला,हम दखल नहीं दे सकते’दिल्ली HC से केजरीवाल को मिली राहत
26 जनवरी को किया था प्रेग्नेंसी का खुलासा
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने बताया था कि,मैं आप सबके सामने एक निजी अनाउंसमेंट करना चाहता हूं कि मेरे घर भी खुशियां आने वाली हैं.मेरी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं लेकिन, आपको जानकर खुशी भी होगी और हैरानी भी होगी कि,आज तक हमने ये जानने की कोशिश नहीं कि उनके घर बेटा आने वाला है या बेटी और जानना भी नहीं है।
Read More:टिकट नहीं मिलने पर MDMK नेता ने खाया जहर 4 दिनों बाद हार्ट अटैक से हुई मौत
भगवंत मान की टूटी थी पहली शादी
भगवंत मान के राजनीतिक करियर में उनकी पहली पत्नी का काफी सपोर्ट रहा है.उनकी पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर उनके लिए चुनाव के दौरान प्रचार किया करती थी वो भगवंत के साथ रैलियों में भी जाती थी.राजनीति में बिजी रहने के चलते भगवंत अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे इसी वजह से इंद्रप्रीत कौर और उनके बीच दूरियां आने लगी थी. फिर एक वक्त बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया था.इसकी जानकारी देते हुए सीएम मान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि,वो राजनीति के लिए पत्नी से अलग हो रहे हैं उन्होंने पंजाब को अपने परिवार से ऊपर चुना है।
Read More:मुजफ्फरनगर में CM योगी का दिखा अलग अंदाज…कहा,’हम शासन करने आए हैं भजन गाना होगा तो मठ में जाएंगे’
7 जुलाई 2022 को रचाई थी दूसरी शादी
बता दें कि गुरप्रीत कौर,सीएम भगवंत मान की दूसरी पत्नी हैं.दोनों ने 7 जुलाई 2022 को चंडीगढ़ में शादी की थी.उनकी ये शादी सिख परंपराओं और आनंद कारज के अनुसार हुई थी.गुरप्रीत कौर मूल रूप से हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं और पेशे से एक डॉक्टर हैं.डॉ.गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी हैं।