हरदोई संवादददाता- Harsh Raj
हरदोई के अतरौली इलाके में एक महिला का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला है। महिला प्राथमिक विद्यालय में रसोईया थी जो कि कल से लापता थी। जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी,एएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने गई थीं…
अतरौली थाना क्षेत्र के बहुती कला गांव निवासी 50 वर्षीय महादेवी पत्नी महावीर दलेलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया थीं। जो रोज की तरह शनिवार को भी प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने गई थीं। विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार छुट्टी होने के बाद वह अपने घर चली गई थीं, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंची। परिजनों के मुताबिक शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचीं तो आसपास खोजबीन की गई।
जिनका रविवार तड़के स्कूल जाने वाले दलेलपुर-बहुती मार्ग पर एक मक्के के खेत में 100 मीटर अन्दर शव गांव वालों ने पड़ा देखा। जिसके गले में फंदा लगा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही एसपी,एएसपी समेत भारी संख्या में घटनास्थल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। फिलहाल मक्के के खेत में महिला का शव मिलने से गांव समेत इलाके में हड़कंप मच गया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना अतरौली में गांव के पास ये मक्के का खेत है। जिसमें एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिला है। ये कल से लापता बताई जा रही है और गले में फंदा लगा हुआ है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी ने गला दबाकर मारा है। अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जो भी तहरीर प्राप्त होगी और पोस्टमार्टम से जो ज्ञात होगा, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।