Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में जिला न्यायालय के मुख्य द्वार से एक महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दिन अचानक लापता हो गई। जिसके बाद महिला अधिवक्ता की तलाश पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई।पुलिस ने जब अधिवक्ता के बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस को महिला अधिवक्ता का मोबाइल फोन भी कॉल करने पर स्विच ऑफ मिला। महिला अधिवक्ता के पति ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी की सकुशल बरमादगी की मांग की थी।
कलेक्ट्रेट परिसर से लापता हुई महिला अधिवक्ता
ये पूरा मामले कासगंज जनपद के नदरई मोहल्ला माधोपुरी कॉलोनी का है। जहां रहने वाली महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर 3 अगस्त की सुबह घर से 11 बजे स्कूटी लेकर न्यायालय गईं थी। दोपहर बाद उन्होंने अपने पति से कलेक्ट्रेट जाने के लिए कार मंगाई 12:30 बजे कार से वह अपने पति के साथ गई थी। 2:30 बजे उनके पति न्यायालय के गेट पर उनको छोड़कर घर चले आए लेकिन शाम को जब महिला अधिवक्ता घर नहीं पहुंची तो उनके पति ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन महिला अधिवक्ता का कोई पता नहीं चल सका।
पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
महिला अधिवक्ता की स्कूटी न्यायालय परिसर में खड़ी हुई मिली जिसके बाद महिला अधिवक्ता के पति ने गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली कासगंज में दी। अधिवक्ता के पति विजेंद्र तोमर ने बताया कि,दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी पत्नी को न्यायालय के मुख्य द्वार पर छोड़कर आए थे। उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और कहीं लापता हो गई। मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कासगंज लोकेश भाटी ने बताया कि, महिला अधिवक्ता के लापता होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। महिला को जल्द ही सकुशल बरामद किया जायेगा। महिला अधिवक्ता का फोन 2:31 मिनट पर बंद हो गया था।
Read more: सुप्रीम कोर्ट में चल रही Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर CBI और वकील सिंघवी की जोरदार बहस
क्षत-विक्षत अवस्था में नहर में मिला महिला का शव
वहीं इससे आक्रोशित अधिवक्ताओ ने अपनी महिला साथी की खोजबीन के लिए पुलिस से त्वरित कार्यवाही की मांग की थी। व्यापारियों ने भी आज इस मामले को लेकर बाजार बन्द कर अपना विरोध दर्ज कराया था। महिला अधिवक्ता की काफी देर तक तलाश करने के बाद महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में नहर में तैरता मिला जिसके बाद शव की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम भी वहां पहुंचा महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उसकी बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या की गई और हत्या के बाद शव की शिनाख्त ना हो सके इसके लिए उसके चेहरे को बुरी तरह से विकृत कर दिया गया था। इस मामले पर पुलिस अब जांच मे जुटी है कि,किन कारणों की वजह से महिला अधिवक्ता की हत्या की गई है।