बरेली संवाददाता- शिवानी समदर्शी
Bareilly: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तरह बबलू श्रीवास्तव को भी डर सताने लगा था। मगर प्रयागराज में पंकज अपहरण और रंगदारी मामले में काफी फोर्स के साथ बरेली जिला कारागार से पुलिस फोर्स रवाना हो गई है। 3:00 प्रयागराज को लेकर चार गाड़ियां,एक co,दो दरोगाओं सहित पुलिस के जवान भारी सुरक्षा के बीच में प्रयागराज लेकर जा रहे हैं। करीब 8 से 10 घंटे बाद बबलू श्रीवास्तव प्रयागराज पहुंच जाएगा। जिसकी कल पंकज के अपहरण में 10 करोड़ फिरौती मांगने के आरोप में बबलू श्रीवास्तव का नाम सामने आया था।
प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को पेश होना
जिसके चलते जिला जज इलाहाबाद कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव की उसे मांग को ठुकरा दिया था। जिसमें उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने की मांग करी थी। किसी के चलते कल 16 अक्टूबर को प्रयागराज में बबलू श्रीवास्तव को पेश होना है। बाकी अन्य गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं बबलू श्रीवास्तव का बयान दर्ज नहीं हो पाया था । बबलू श्रीवास्तव को अतीक और अशरफ की तरह डर सताने लगा था।
बबलू श्रीवास्तव बरेली की सेंट्रल जेल में बंद
बताते चले की बबलू श्रीवास्तव बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है। उसे पर आरोप है कि 2015 में प्रयागराज के पंकज व्यापारी का अपहरण हुआ था और उसमें 10 करोड रुपए की मांगी गई थी। बरेली जेल में बंद माफिया बबलू श्रीवास्तव की पेशी 16 oct हो होनी है। बबलू श्रीवास्तव को पेशी पर ले जाने के लिए प्रयागराज में जिला जज की कोर्ट में पेश होना है। बबलू श्रीवास्तव ने डर के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सनी के लिए कोर्ट से कहा था जिस पर जिला जज की कोर्ट ने उसकी मांग को खारिज कर दिया।
बबलू श्रीवास्तव का बयान नहीं हो पाया
अपहरण कांड में अन्य आरोपियों के ब्यांड दर्ज हो चुके हैं केवल इकलौते आरोपी रहे गए बबलू श्रीवास्तव का बयान नहीं हो पाया है। इसी के चलते कोर्ट ने बबलू श्रीवास्तव को जिला जज की कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। बबलू श्रीवास्तव को अतीक और अशरफ की तरह डर सताने लगा है उसको लगता है की कहानी दोनों की तरह उसका भी वही हर्ष ना हो जाए।
कभी भी बरेली से प्रयागराज ले जाया जा सकता..
जिस तरीके से अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। बबलू डॉन माफिया के कई सारे दुश्मन है और उसको लगता है कहीं पूर्व से चली आ रही इसी दुश्मनी के चलते कहीं कोई बड़ा उसके साथ हादसा ना हो जा । माफिया के कड़ी सुरक्षा के बीच बबलू श्रीवास्तव को कभी भी बरेली से प्रयागराज ले जाया जा सकता है। 16 अक्टूबर को प्रयागराज पेशी पर बबलू श्रीवास्तव प्रयागराज ने पेशी पर जाने से इनकार कर दिया है। वही बबलू श्रीवास्तव की VC के जरिये सुनवाई की मांग को भी कोर्ट ख़ारिज कर चुका है।