Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले में घिरे सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की कारवाई का डर सताने लगा है. यही वजह है कि उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. केजरीवाल ने कोर्ट का रुख करते हुए अंतरिम राहत मांगी है. हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में केजरीवाल ने कोर्ट से मांग की है कि ईडी को अदालत निर्देश दे कि किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कारवाई नहीं की जाएगी. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं ईडी के समन का पालन करता हूं तो मेरे खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जाएगी.
read more: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर दाखिल याचिका खारिज,SC ने कहा ‘दखल देने का ये सही समय नहीं’
दायर याचिका में सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?
बताते चले कि सीएम केजरीवाल को ईडी ने अभी कुल 9 समन भेजे है. ईडी के 9वें समन पर आज केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन इससे पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कारवाई नहीं किए जाने की मांग की है. केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दवराजा खटखटाया
बुधवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख लगाई है. इससे पहले भेजे गए समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है.दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तारी के डर से सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दवराजा खटखटाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज वे ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार है, लेकिन अगर किसी ईडी यह कहे कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी.
ईडी ने कब-कब भेजा समन?
दरअसल,सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने सबसे पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा था. सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते रहे. आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम का दावा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है.
read more: Bihar शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द,313 लोगों हिरासत में,नई तारीख का जल्द होगा ऐलान